टनकपुर के क्रशरों में पूरा होने को है स्टॉक, क्रशर स्वामियों ने स्टॉक पूरा होने के बाद माल लेने से किया इन्कार

टनकपुर शहर में स्थित दोनों स्टोन क्रशरों में खनन सामग्री के स्टॉक की मात्रा पूरी होने जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 10:15 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 10:15 PM (IST)
टनकपुर के क्रशरों में पूरा होने को है स्टॉक, क्रशर स्वामियों ने स्टॉक पूरा होने के बाद माल लेने से किया इन्कार
टनकपुर के क्रशरों में पूरा होने को है स्टॉक, क्रशर स्वामियों ने स्टॉक पूरा होने के बाद माल लेने से किया इन्कार

संवाद सहयोगी, टनकपुर : शहर में स्थित दोनों स्टोन क्रशरों में खनन सामग्री के स्टॉक की मात्रा पूरी होने जा रही है। क्रशर स्वामियों द्वारा माल का स्टॉक न किए जाने से खनन से जुड़े कारोबारियों के सामने दिक्कतें आनी शुरू हो गई हैं। क्रशर स्वामियों ने स्टॉक भरने के बाद आरबीएम न लेने का निर्णय लिया है।

इस समय टनकपुर के शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम के साथ-साथ चूका व चल्थी खनन क्षेत्र से भी भारी मात्रा में खनन सामग्री टनकपुर के दोनों स्टोन क्रशर में आ रहा है। बड़ी मात्रा में आ रही खनन सामग्री खरीदे जाने से क्रशरों का स्टॉक पूरा होने को है। कुमाऊं स्टोन क्रशर के स्वामी अनुज अग्रवाल ने बताया कि शारदा स्टोन क्रशर व कुमाऊं स्टोन क्रशर की क्षमता सवा नौ लाख क्विंटल की है, जो पूरी होने जा रही है। उसके बाद वे खनन सामग्री नहीं ले पाएंगे। खनन कारोबारियों का कहना है कि अभी उन्हें टनकपुर क्षेत्र में आरबीएम व पत्थर के स्टॉक के लिए अनुमति नहीं मिल पाई है। जिससे खनिज सामग्री डंप करने को लेकर असमंजस बना हुआ है। गत वर्ष तक इन दोनों स्टोन क्रशर में अप व डाउन स्ट्रीम से खनन सामग्री डाली जाती थी। इस समय रिवर ट्रेनिंग के तहत करीब आधा दर्जन पट्टों से लाखों घन मीटर आरबीएम की निकासी हो रही है। जबकि शारदा नदी से एक लाख 60 हजार घन मीटर ही खनन सामग्री निकल पाई है। ======= अब तक एक लाख 60 हजार घन मीटर की हो चुकी निकासी खनन प्रभारी हरीश पाल ने बताया कि अब तक डाउन स्ट्रीम से एक लाख 60 हजार घन मीटर की निकासी हो चुकी है। बताया कि वन निगम ने दोनों क्रशरों से पहले ही अनुबंध किया है, जिसके अनुसार दोनों क्रशर शारदा नदी के निकलने वाला एक-एक लाख घन मीटर आरबीएम लेंगे। ऐसा न करने पर विभाग क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

chat bot
आपका साथी