एसएसबी ने नाबालिग को तस्कर केचंगुल से बचाया

संवाद सूत्र, बनबसा : एसएसबी ने नेपाल पुलिस की मदद से मानव तस्करी कर लाई जा रही एक नाबालिग के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 10:18 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 10:18 PM (IST)
एसएसबी ने नाबालिग को तस्कर केचंगुल से बचाया
एसएसबी ने नाबालिग को तस्कर केचंगुल से बचाया

संवाद सूत्र, बनबसा : एसएसबी ने नेपाल पुलिस की मदद से मानव तस्करी कर लाई जा रही एक नाबालिग के साथ एक युवक को दबोच लिया। एसएसबी ने मानव तस्कर को नेपाल पुलिस और नाबालिग को नेपाल के एनजीओ माईती के सुपुर्द कर दिया।

एसएसबी के बनबसा एफ कंपनी के प्रभारी सागर जोशी ने बताया कि बीती गुरुवार को एंटी क्राईम एनसीओ द्वारा सूचना मिली की एक मानव तस्कर नेपाल से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर ला रहा है। तो एसएसबी के जवानों ने चेक पोस्ट पर चेकिंग बढ़ा दी। तभी नेपाल की ओर से एक युवक नाबालिग लड़की आते दिखाई दी। जवानों ने नाबालिग से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि वह गौजन वार्ड नंबर 06 जिला दाग नेपाल की रहने वाली है। नेपाल के गालया वार्ड नंबर डागाधार निवासी ढलवीर बोरामगर पुत्र तलबहादुर उसे अपने साथ भारत ले जा रहा है। उसने उसे पहले भेज दिया और वह नेपाल में ही रूका है। नाबालिग की सूचना पर एसएसबी ने नेपाल पुलिस से संपर्क किया और उस युवक को नेपाल में पकड़ लिया। नेपाल पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और वह लड़की को शादी का झासा देकर बहला-फुसलाकर ले जा रहा है। एसएसबी कंपनी प्रभारी सागर जोशी ने बताया कि नाबालिग लड़की के पास मिले मोबाइल नंबर से उसके परिजनो से संपर्क किया गया तो उसके परिजनो ने बताया कि उनकी लड़की घर से चार दिनों से लापता है। एसएसबी कंपनी प्रभारी ने आगे की कार्यवाही के लिए युवक को नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया और नाबालिग को एनजीओ माईती के सुपुर्द कर दिया। नाबालिग को मानव तस्कर के चंगुल से बचाने में सहायक उपनिरीक्षक अवतार सिंह, प्रधान शकर, कुलदी सिंह, दयानन्द कुमार आदि एसएसबी के जवान शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी