एसएसबी व वन विभाग की टीम ने सीमा पर की काबिंग

टनकपुर : एसएसबी 57वीं वाहिनी व वन विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को सीमा से लगे क्षेत्रों में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Dec 2017 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 23 Dec 2017 05:13 PM (IST)
एसएसबी व वन विभाग की टीम ने सीमा पर की काबिंग
एसएसबी व वन विभाग की टीम ने सीमा पर की काबिंग

टनकपुर : एसएसबी 57वीं वाहिनी व वन विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को सीमा से लगे क्षेत्रों में कांबिंग की गई। एसएसबी कमाडेंट अलोक कुमार सिंह की अगुवाई में ठूलीगाढ़ से लगे बाटनागाड़, श्रीकुंड व सीमा क्षेत्र से लगे क्षेत्रों में कांबिंग की गई। कमांडेंट सिंह ने बताया कि संयुक्त कांबिंग का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी को रोकने व अन्य विदेशी की हो रही तस्करी पर अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र पर समय-समय पर इस तरह की कांबिंग की जाती रहती है व सीमा क्षेत्र से लगे लोगों को आगाह किया जा रहा है कि संदिग्ध लोगों की आवाजाही पर इसकी सूचना एसएसबी कैंप में दे। जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। टीम में एसएसबी के उप निरीक्षक अजय कुमार, शुभन सिंह, दीप राम, लोक बहादुर सिंह, विनोद यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी