श्रीमद देवी भागवत कथा की सुनाई महिमा

बाराकोट ब्लाक के ग्राम पंचायत रैघाड़ी के मटियाल में श्रीमद्भागवत कथा जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 04:52 PM (IST)
श्रीमद देवी भागवत कथा की सुनाई महिमा
श्रीमद देवी भागवत कथा की सुनाई महिमा

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : बाराकोट ब्लाक के ग्राम पंचायत रैघाड़ी के मटियाल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन व्यासगादी से पंडित राकेश डुकलान ने श्रीमद्देवी भागवत कथा की महिमा सुनाई। उन्होंने पुराण के प्रसंगों का उल्लेख कर कहा कि नर्मदा के किनारे कथा सुनने और करने से कई गुना फ ल मिलता है। कथा में भक्ति, सत्य और धर्म की महिमा के बारे में बताया। सच्चे मन से मा की आराधना प्रत्येक मनुष्य को करनी चाहिए। इससे पूर्व आचार्य गिरीश कलौनी, राजेश पाडेय, विनोद पाडेय, ललित बगौली ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। संगीताचार्य सवेंद्र ध्यानी व कृष्णानंद मुंडे ने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर वातावरण भक्तिमय कर दिया। आयोजन समिति के मोहन सिंह अधिकारी ने सभी का आभार जताया। कथा सुनने के लिए मटियाल, रैघाव, बर्दाखान नेदड़ा, चमनपुर, काठीखर्क, सालीखेत, सिमलखेत, ध्याड़ी आदि क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी