चम्पावत में जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान

चम्पावत जिला मुख्यालय स्थित एसएसबी पंचम वाहिनी में गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:55 PM (IST)
चम्पावत में जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान
चम्पावत में जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिला मुख्यालय स्थित एसएसबी पंचम वाहिनी में गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया गया। कमाडेंट प्रमोद देवरानी ने अभियान की शुरूआत करते हुए जवानों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने साफ सफाई के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि सफाई जवानों की दिनचर्या का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करने का भी संकल्प दिलाया। पहले दिन जवानों ने कोतवाली परिसर से एसएसबी परिसर तक स्वच्छता अभियान चलाया। पखवाड़े का समापन 15 दिसंबर को होगा। इस दौरान नगर एवं आस-पास के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के साथ लोगों को भी साफ सफाई के प्रति प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर द्वितीय कमाडेंट हरीश चंद्र जोशी, दीवान सिंह, घनश्याम पटेल, मेघ सिंह, संजीव नाथ, नरेश जिनेथा आदि अधिकारी मौजूद रहे। =========== आइटीबीपी में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

लोहाघाट : छमनियां चौड़ स्थित 36 वीं वाहिनी आइटीबीपी में गुरुवार को स्वच्छता पखवाडे़ का शुभारंभ हो गया। आइटीबीपी के कमाडेंट बसंत कुमार नोगल के दिशा निर्देशन में उपसेनानी बरिद्र सिंह के नेतृत्व में हिमवीर अधिकारियों व जवानों ने आइटीबीपी कैंप परिसर, गलचौड़ा स्थित मस्टा मंडाली मंदिर को जोड़ने वाले मार्गों पर सफाई अभियान चलाकर कूडे़ का निस्तारण किया। रोड मार्च के दौरान सड़क के आसपास रहने वाले लोगों को जागरूक करते हुए कूड़ा न फेंकने की सलाह दी गई। जवानों ने लोगों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए अपने घर में ही नहीं वरन आसपास के क्षेत्र में भी साफ सफाई रखने की अपील की गई। अभियान में हेड कांस्टेबल रमेश राठौर, रमेश, नंदन, पवन सिंह, सूबेदार मेजर अर्जुन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी