पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का पारायण

ग्राम सभा पाटन पाटनी के मां झूमाधुरी मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा हवन के साथ संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:06 PM (IST)
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का पारायण
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का पारायण

लोहाघाट, जेएनएन: ग्राम सभा पाटन पाटनी के मां झूमाधुरी मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुक्रवार को हवन के साथ पारायण हो गया है। अंतिम दिन कथा वाचक बाबा आदित्य दास ने हवन के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि यज्ञ का धुआं वातावरण एवं वायु मंडल को शुद्ध करने के साथ लोगों के आत्मबल को बढ़ाता है। श्रीमद् भागवत से जीव में भक्ति ज्ञान एवं वैराग्य केभाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। आचार्य परमानंद पंत, विनोद पांडेय, दीपक पांडेय, दीपक तिवारी, नरेश गहतोड़ी ने यज्ञ मेंआहुति देकर क्षेत्र की खुशहाली और विश्व से कोरोना के खात्मे की कामना की। देर शाम ग्राम सभा पाटन पाटनी की भजन मंडली ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। भंडारे में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। इस दौरान धन सिंह पाटनी, मोहन पाटनी, प्रकाश बोहरा आदि मौजूद रहे। ========== पूर्णिमा मेले के लिए रविवार को ब्यानधुरा धाम पहुंचेगा देव डोला चम्पावत : ब्यानधुरा के प्रसिद्ध ऐड़ी देवता मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाले मेले की तैयारिया पूरी कर ली गई हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष शकर दत्त जोशी ने बताया कि मेले को लेकर सभी तैयारिया पूरी हो चुकी हैं। शनिवार को डोले को काकरीघाट स्थित शारदा नदी में स्नान कराकर रविवार को ब्यानधुरा पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि तलियाबाज होते हुए छड़ीदार ऐड़ी देवता के डोले को रविवार देर शाम तक ब्यानधुरा धाम पहुंचा दिया जाएगा। 29 नवंबर को धाम में भव्य मेला लगेगा। बताया कि डोला ले जाने वाले छड़ीदार केवल शाकाहारी भोजन का सेवन करते हैं। वह लोग डोले को लेकर तलियाबाज से 21 किमी की पैदल यात्रा कर ब्यानधुरा पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण श्री ब्यानधुरा धाम में पेयजल की व्यवस्था आज तक नहीं हो पाई है। श्रद्धालुओं को काफी दूर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी