नगर से बाहर काटे जाएंगे चालान, बाइकर्स व हुड़दंगियों पर पुलिस करेगी सख्ती

एसडीएम ने टनकपुर के व्यापारियों व पुलिस के साथ बैठक कर चालानी कार्रवाई के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:46 PM (IST)
नगर से बाहर काटे जाएंगे चालान, बाइकर्स व हुड़दंगियों पर पुलिस करेगी सख्ती
नगर से बाहर काटे जाएंगे चालान, बाइकर्स व हुड़दंगियों पर पुलिस करेगी सख्ती

टनकपुर, जेएनएन : पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में विगत कई दिनों से नाजायज परेशान करने व चालानी कार्रवाई किए जाने से परेशान व्यापार मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी। इसको लेकर गुरुवार को एसडीएम ने व्यापार मंडल और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की। जिसमें तय किया गया कि पुलिस नगर से बाहर चालान काटेगी तथा नगर में बाइकर्स व हुड़दंगियों पर सख्ती करेगी।

बता दें कि एक दिन पूर्व एसडीएम हिमाशु कफल्टिया से नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में चेकिंग न करने की मांग की थी। इसको लेकर गुरुवार को एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने पुलिस प्रशासन व व्यापारियों के साथ बैठक की। जिसमें व्यापारियों ने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान को लेकर नाराजगी जताई। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना था कि नगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा नगर में हुड़दंगियों और बाइकर्स पर नकेल कसेगी तथा नगर के बाहर हेलमेट पर चालान काटेगी। एसडीएस कफल्टिया ने पुलिस और व्यापारियों आपसी सहमति से कार्य करने के लिए कहा। बैठक में सीओ विपिन चंद्र पंत, एसओ जसवीर चौहान, व्यापारी प्रकाश मुरारी, वैभव अग्रवाल, विजेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी