टनकपुर और बनबसा में जरूरतमंदों को अब एक कॉल पर उपलब्ध होगा राशन

चम्पावत के टनकपुर व बनबसा में संचालित कम्यूनिटी किचन के लिए प्रशासन ने मोबाइल नंबर जारी किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 May 2020 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 06:11 AM (IST)
टनकपुर और बनबसा में जरूरतमंदों को अब एक कॉल पर उपलब्ध होगा राशन
टनकपुर और बनबसा में जरूरतमंदों को अब एक कॉल पर उपलब्ध होगा राशन

चम्पावत, जेएनएन : स्थानीय प्रशासन बढ़-चढ़कर लोगों की मदद कर कोरोना वॉरियर्स के रूप में प्रथम पंक्ति में खड़ा हैं। अब स्थानीय प्रशासन ने अनोखी पहल की है। प्रशासन द्वारा टनकपुर-बनबसा में संचालित कम्यूनिटी किचन के माध्यम से एक कॉल पर जरूरतमंदों को खाने का पैकेट मिलेगा। यही नहीं पैकेट मिलने की भी जानकारी भी जरूरतमंद से ली जाएगी।

टनकपुर में एसडीएम दयानंद सरस्वती, सीओ विपिन चंद्र पंत, तहसीलदार खुशबू पांडे, सीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी, कोतवाल धीरेंद्र कुमार व एसओ बनबसा जसवीर सिंह चौहान कोरोना से लड़ने के लिए दिन रात जुटे हुए हैं। एसडीएम सरस्वती ने बताया कि प्रशासन द्वारा नियमित तौर पर टनकपुर-बनबसा में संचालित कम्यूनिटी किचन के माध्यम से तीन हजार लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। अब जरूरतमंदों को घर तक पहुंचाने के लिए पांच-पांच मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर फोन करने जरूरतमंदों तक प्रशासन की टीम घर पर फूड पैकेट पहुंचाएगी। यही नहीं कॉल कर इसके बारे में जानकारी भी ली जाएगी कि उन्हें फूड पैकेट मिला या नहीं। यही नहीं कम्यूनिटी किचन के माध्यम से क्वारंटाइन 170 लोगों के साथ राहत शिविरों में रह रहे सैकड़ों लोगों को भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच के उपरांत क्वारंटाइन करने की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। सीएमएस डॉ. ह्यांकी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम नियमित तौर पर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। यही नहीं जनपद बॉर्डर से अंदर आने वाले वाहनों को संक्रमण से बचाव को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। =========== इन नंबर पर फूड पैकेट के लिए कर सकते हैं फोन

एसडीएम सरस्वती में बगैर राशन कार्ड धारक, श्रम विभाग में अपंजीकृत श्रमिक भी कॉल के जरिए फूड पैकेट मंगा सकते हैं। इसके लिए टनकपुर में 8859967814, 9411573949, 7895215805, 8958653161, 9627789654 तथा बनबसा में 9422168522, 411315064, 9027388260, 9536813944, 9761935770 पर कॉल कर फूड पैकेट मंगा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी