एसडीएम हिमांशु ने धान की फसल को हुए नुकसान का लिया जायजा

एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने शुक्रवार को छीनीगोठ गांव में फसल के नुकसान का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:00 AM (IST)
एसडीएम हिमांशु ने धान की फसल को हुए नुकसान का लिया जायजा
एसडीएम हिमांशु ने धान की फसल को हुए नुकसान का लिया जायजा

टनकपुर, जेएनएन : एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने शुक्रवार को छीनीगोठ गांव में पिछले दिनों बरसात से धान की फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया। एसडीएम ने गांव की अन्य समस्याएं भी सुनीं। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा से तैयार हो चुकी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।

ग्रामीणों ने पीड़ित काश्तकारों को हुए नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग भी उठाई। एसडीएम ने तहसीलदार खुशबू पांडेय को नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव की सड़क को सीसी मार्ग से जोड़ने व जंगली जानवरों से निजात दिलाए जाने व फेंसिंग लाइन लगाए जाने की भी मांग उठाई। एसडीएम ने नगर क्षेत्र में घूम रहे आवारा जानवरों के मालिकों को नोटिस देने के निर्देश नगर पालिका को दिए। इधर लगातार हो रही बारिश से नायकगोठ, उचौलीगोठ, ककरालीगेट, आमबाग, बिचई आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित काश्तकारों को मुआवजा दिलाने की मांग उठाई है।

chat bot
आपका साथी