नवरात्र की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने पूर्णागिरि क्षेत्र का लिया जायजा

17 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र की तैयारियों को एसडीएम कफल्टिया ने पूर्णागिरि क्षेत्र का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 05:10 AM (IST)
नवरात्र की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने पूर्णागिरि क्षेत्र का लिया जायजा
नवरात्र की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने पूर्णागिरि क्षेत्र का लिया जायजा

टनकपुर, जेएनएन : 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र में पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना को देखते हुए एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने शुक्रवार को पूर्णागिरि क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया।

उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाएं शीघ्र दुरस्त करने के निर्देश दिए। कोरोना महामारी के चलते इस बार मार्च माह से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही बंद है। पिछले कुछ दिनों मां के दरबार में श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ गई है। 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ने की संभावना है। एसडीएम ने पूर्णागिरि मेला क्षेत्र का जायजा लेने के बाद मेला कमेटी की बैठक भी ली। उन्होंने सभी लोगों से मास्क का प्रयोग करने व मेला क्षेत्र को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए। इस बार कोरोना महामारी के चलते सीमा बंद होने से श्रद्धालु नेपाल के ब्रह्मादेव स्थित सिद्धनाथ बाबा के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी