चूका में अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम ने क्रशर किया सीज

संवाद सहयोगी टनकपुर भारत नेपाल सीमा से लगे चूका गांव में लंबे समय से अवैध खनन किए जाने क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:35 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 10:35 PM (IST)
चूका में अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम ने क्रशर किया सीज
चूका में अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम ने क्रशर किया सीज

संवाद सहयोगी, टनकपुर : भारत नेपाल सीमा से लगे चूका गांव में लंबे समय से अवैध खनन किए जाने की शिकायत आ रही थी। डीएम के आदेश पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने टनकपुर-जौलजीवी सड़क निर्माण के नाम पर अनुमति बगैर चलाए जा रहे मोबाइल स्टोन क्रशर पर 22.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा मौके पर मौजूद दो ट्रक और ढाई हजार घनमीटर खनन सामग्री सीज कर दी गई है। इस दौरान क्षेत्र में कार्य कर रही आरजीबी कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।

गौरतलब है कि बॉर्डर की सुरक्षा की दृष्टि से 43 किलो मीटर ठुलीगाड़ से रूपालीगाढ़ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। वर्ष 2016 में 252 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मार्ग में पीआइयू ने पूर्व में दो कंपनियों को ठेका दिया है। जिसमें पहले फेस में ठुलीगाड़ से चूका का कार्य आरजीबी कंपनी को दिया गया है। आरजीबीईएल की ओर से चूका में लंबे समय से एक मोबाइल स्टोन क्रशर लगाया गया। रविवार को एसडीएम दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में टनकपुर थाने के एसएचओ चंद्रमोहन के साथ राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। एसडीएम ने बताया कि कंपनी के लोग मोबाइल स्टोन क्रशर चलाने से संबंधित अनुमति पत्र नहीं दिखा पाए। एसडीएम के मुताबिक छापेमारी के दौरान क्रशर बंद था, जाच में पाया गया कि ये स्टोन क्रशर लगातार चल रहा है। स्टोन क्रशर संचालन की अनुमति कई माह पूर्व समाप्त हो गई थी। जिसे दोबारा रिन्यू नहीं किया गया था। नापजोख के दौरान मौके पर अवैध रूप से एकत्र की गई करीब ढाई हजार घन मीटर खनन सामग्री बरामद हुई। इसी को देखते हुए प्रशासन ने कंपनी पर 22.50 लाख रुपये जुर्माना लगाया। इसके अलावा टनकपुर-जौलजीबी मार्ग पर भी कागज न होने के कारण खनन सामग्री ले जा रहे दो वाहन संख्या एचआर 38बी-7778, यूके05सीए-1644 को सीज कर पुलिस के हवाले कर दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी