विपिन, साक्षी, पीयूष, रिया, अमित, सुमित ने लगाई सबसे तेज दौड़

बाराकोट ब्लाक के अटल आदर्श राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:44 PM (IST)
विपिन, साक्षी, पीयूष, रिया, अमित, सुमित ने लगाई सबसे तेज दौड़
विपिन, साक्षी, पीयूष, रिया, अमित, सुमित ने लगाई सबसे तेज दौड़

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : बाराकोट ब्लाक के अटल आदर्श राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विपिन चंद्र, पीयूष भंडारी, नितिन अधिकारी, बालिका वर्ग में साक्षी बिष्ट, कामिनी वर्मा, शीतल भंडारी, लंबी कूद बालक वर्ग में पीयूष भंडारी, अमन अधिकारी, मनीष कुमार, बालिका वर्ग में रिया अधिकारी, शीतल भंडारी, आकाक्षा अधिकारी पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता काकड़ विजेता, मिरतोली की टीम उप विजेता, बालिका वर्ग में मिरतोली विजेता, बाराकोट उप विजेता, खो खो बालक वर्ग में बिसराडी विजेता, बाराकोट उप विजेता, बालिका वर्ग में काकड़ की टीम विजेता और बाराकोट टीम उप विजेता रही। इसे पूर्व खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख विनीता फत्र्याल ने किया। विशिष्ट अतिथि नंदा बल्लभ बगौली रहे। प्रधानाचार्य रमेश राम ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान तहसीलदार ललित मोहन तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा, ग्राम प्रधान राजेश अधिकारी, लोकमान सिंह अधिकारी, नागेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे। इधर जीआइसी बापरू के खेल मैदान में आयोजित 100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में अमित, महेंद्र, मयंक, 400 मीटर की दौड़ में कमल, नितिन, करन, बालिका वर्ग में शिवानी, निकिता, प्रियंका, 1500 मीटर की बालक वर्ग की दौड़ में सुमित, पीयूष, देवेश मेहता पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश गौतम ने अतिथियों का स्वागत किया। नेपाल सीमा से लगे रौशाल के रामलीला मैदान में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालक वर्ग की 100 दौड़ में विनोद, त्रिलोक, दीपक सिंह, बालिका वर्ग में चंद्रकला, सीता बोहरा, निकिता, 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में कमल, अमित, राकेश, बालिका वर्ग में सुहानी, अंजली, नीतू, पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। कबड्डी राइंका रौशाल विजेता,सरस्वती विद्या मंदिर रौशाल की टीम उप विजेता रही। बालिका वर्ग में राइंका रौशाल विजेता और सरस्वती विद्या मंदिर की टीम उप विजेता रही। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ महेश चंद्र पांडेय ने किया। प्रधानाचार्य शंकर राम ने अतिथियों का स्वागत किया। निर्णायक की भूमिका प्रदीप ढेक, विपिन चंद्र पंत, ललित मोहन, मोहन चंद्र कलौनी, गिरीश चंद्र, विदुषी सक्सेना, दिनेश सिंह, छत्र पाल सिंह, रमेश सिंह ने निभाई।

chat bot
आपका साथी