मनीष रहे 100 मीटर दौड़ के विजेता

बाराकोट विकासखंड केवन पंचायत खेल मैदान में बुधवार को ब्लाक स्तर खेल महाकुंभ के तहत विभिन्न खेलकूद स्पर्धाएं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 09:43 PM (IST)
मनीष रहे 100 मीटर दौड़ के विजेता
मनीष रहे 100 मीटर दौड़ के विजेता

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : बाराकोट विकासखंड केवन पंचायत खेल मैदान में बुधवार को ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिताओं में न्याय पंचायत वल्सों, बाराकोट, बापरू और रैंघांव के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मनीष बिष्ट, अमित बोहरा, राहुल बिष्ट, बालिका वर्ग में साक्षी, मानसी जोशी, आचल फत्र्याल पहले,दूसरे तीसरे स्थान पर रहे। इससे पूर्व प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने किया। जीआइसी बाराकोट की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महाकुंभ के ब्लाक अध्यक्ष बसंत बल्लभ जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। उषा मेहता ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप ने सभी सहयोगियों का आभार जताया। इस दौरान नंदा बल्लभ बगौली, प्रकाश राय,राजेश अधिकारी,खेल समन्वयक दुर्गेश जोशी,रमेश चंद्र जोशी, रमेश राम लोहिया, चंद्र प्रकाश गौतम, डीसी आर्य, कुंदन सिंह, नागेंद्र कुमार जोशी, महेंद्र सिंह अधिकारी, विनोद पांडेय, महेश पांडेय, जगदीश अधिकारी आदि मौजूद रहे। ========== सुमित ने जीती 1500 मीटर दौड़

लोहाघाट : पाटी के जौलाड़ी खेल मैदान में अंडर-14 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मोहित सिंह, कमल किशोर, मोहित भट्ट, 400 मीटर में सौरभ कुमार, गौरव नाथ, कमल किशोर, 800 मीटर की दौड़ में संदीप सिंह, नीरज सिंह, चंचल कुमार पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर में सुमित सिंह, सुनील सिंह, रोहित सिंह, लम्बी कूद में नीरज नाथ, पीयूष मनराल, दीपांशु गहतोड़ी, ऊंची कूद में नीरज, राहुल, रितेश ओली,चक्का क्षेपण में संदीप सिंह, गोलू प्रसाद, पंकज सिंह, गोला क्षेपण में संदीप सिंह, गोलू प्रसाद, यश सिंह, भाला क्षेपण में राहुल अधिकारी, सुंदर फत्र्याल, मोहित पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ व्यापार संघ अध्यक्ष गोपेश पचौली ने किया। संचालन रवीश पचौली ने किया।

chat bot
आपका साथी