मानदेय की मांग को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की जिला इकाई ने शुक्रवार को मांगों को लेकर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:19 PM (IST)
मानदेय की मांग को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन
मानदेय की मांग को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की जिला इकाई ने शुक्रवार छमनियां चौड़ स्थित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए शीघ्र मानदेय देने की मांग की। संगठन जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह बोहरा के नेतृत्व में एकत्रित हुए गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि मानदेय संबंधी माग सस्ता गल्ला विक्रेताओं की ओर से लंबे समय से उठाई जा रही है। अब तक विक्रेताओं की ओर से शासन को कई बार ज्ञापन भेजे जा चुके हैं। इसके बाद भी अब तक कोई सुध नहीं लिए जाने से विक्रेताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने केरल व तमिलनाडु की भाति मानदेय दिए जाने की माग उठाई। गल्ला विक्रेताओं के धरना प्रदर्शन को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल अधिकारी ने जायज बताते हुए गल्ला विक्रेताओं को समर्थन दिया। संचालन भरत राम ने किया। इस दौरान सुरेश जोशी, राजीव मुरारी, राजेंद्र फत्र्याल, चंद्र मोहन जोशी,बसंत अधिकारी, विक्रम ढेक,होशियार सिंह, दीपक पुजारी, सुनील वर्मा आदि मौजूद रहे। ===== सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने पूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन कर दिया धरना

पिथौरागढ़: मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल 22 वें दिन भी जारी रही। विक्रेताओं ने पूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन कर धरना दिया।

धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मानदेय दिए जाने, लाभांश बढ़ाने, गोदामों को डिजिटलाइज किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेता 22 दिनों से हड़ताल पर हैं, इसके बाद भी शासन प्रशासन नहीं चेत रहा है। हड़ताल के चलते राशन वितरण का कार्य ठप पड़ा हुआ है। आम जनता परेशान है, लेकिन सरकार की उदासीनता नहीं टूट रही है। विक्रेताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। पूर्व विधायक मयूख महर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ऋषेंद्र महर, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। शुक्रवार को धरना देने वालों में कैलाश जोशी, मनोज पांडे, ललित सिंह महर, कैलाश उप्रेती, विनोद जोशी, हेमंत खोलिया, मनोज कापड़ी, दौलत सिंह सौन, हरिप्रिया पांडेय, संतोष पंत, सुरेश जोशी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी