रोडवेज कर्मियों ने 50 लाख का बीमा किए जाने की भी उठाई माग

चम्पावत में रोडवेज कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने बैठक कर कर्मचारियों का पचास लाख का बीमा करने की मांग उठाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 May 2020 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 03 May 2020 06:15 AM (IST)
रोडवेज कर्मियों ने 50 लाख का बीमा किए जाने की भी उठाई माग
रोडवेज कर्मियों ने 50 लाख का बीमा किए जाने की भी उठाई माग

चम्पावत, जेएनएन : रोडवेज कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने बैठक कर कर्मचारियों को दो माह से वेतन न मिलने पर गहरी नाराजगी जताई। रोडवेज कर्मियों ने कोरोना को देखते हुए रोडवेज कर्मियों का 50 लाख रुपये का बीमा करवाने की माग की। शुक्रवार को संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक में जिलाध्यक्ष पूरन राम ने कहा कि उन्हें मार्च माह से वेतन न मिलने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के चलते दुकानदार उन्हें उधार देने से मना कर रहे हैं, ऐसे में कर्मचारियों को मकान का किराया, राशन, दूध, बच्चों की कापी किताबें जुटाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बसों का संचालन करने वाले रोडवेज कर्मियों का 50 रुपये का बीमा करवाने, चालक परिचालकों को मार्ग में भोजन की व्यवस्था कराने की माग की। बैठक में मंत्री सूरजभान सिंह, कैलाश मुरारी, जगदीश जोशी, रविंद्र जोशी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी