वेतन न मिलने से आक्रोशित रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी यूनियन के बैनर तले लोहाघाट के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 06:12 AM (IST)
वेतन न मिलने से आक्रोशित रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
वेतन न मिलने से आक्रोशित रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन न मिलने पर रोडवेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना था कि वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक हालत काफी दयनीय हो गई है। इससे उनके बच्चे और परिवार के सदस्य भी मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने शीघ्र पगार न दिए जाने पर प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की जंग का एलान किया।

गुरुवार को संगठन के अध्यक्ष किशन सिंह के नेतृत्व में रोडवेज स्टेशन परिसर में एकत्रित हुए कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के लिए रोडवेज प्रबंधन और सरकार को जिम्मेदार बताया। कहा कि कर्मचारियों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौज काट रहे हैं। उनका कहना था कि कोरोना संक्रमण के दौरान कर्मचारियों ने जान की परवाह किए बिना डयूटी की है। वेतन न मिलने से परिवार के भरण पोषण भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि शीघ्र वेतन नहीं मिला तो कर्मचारी आदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान रमेश मुरारी, मोहन कोहली, कैलाश सिंह, वीरेंद्र कुमार, नारायण सिंह धौनी, मदन कुमार,शंकर कार्की, भीम सिंह, चंदन सिंह, रवींद्र जोशी, महिपाल सिंह शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी