रोडवेज कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

चार माह से लंबित वेतन भुगतान समेत अन्य छह मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:07 AM (IST)
रोडवेज कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी
रोडवेज कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

लोहाघाट, जेएनएन : चार माह से लंबित वेतन भुगतान समेत अन्य छह मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के शाखा मंत्री हिमांशु मेहता के नेतृत्व में रोडवेज स्टेशन में एकत्रित हुए कर्मचारियों ने कहा कि बीते चार महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे उनकी आर्थिक स्थित चरमरा गई है। कर्मचारियों ने दीपावली से पूर्व वेतन का भुगतान और अन्य मागों पर कार्रवाई न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। इस दौरान कुशल वर्मा,पूरन राम, अमर सिंह, विक्रम सिंह, धर्मेंद्र कुमार, परशुराम सिंह, राकेश चंद्र, सतीश कुमार, गोपाल गिरि, हरीश चंद्र, केदार जोशी, चंद्रशेखर ओली, कौस्तुभ ओली, संदीप चंद, अशोक सिंह, मदन कुंवर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी