रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर किया प्रदर्शन

तीन माह से वेतन न मिलने व अनुबंध अनिवार्य किए जाने से भड़के रोडवेज के संविदा चालक और परिचालकों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 06:10 AM (IST)
रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर किया प्रदर्शन
रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर किया प्रदर्शन

टनकपुर, जेएनएन : तीन माह से वेतन न मिलने व अनुबंध अनिवार्य किए जाने से भड़के रोडवेज के संविदा चालक और परिचालकों ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

सोमवार को रोडवेज के संविदा चालक परिचालकों ने पहले रोडवेज बस स्टेशन स्थित संगठन कार्यालय में एक बैठक की। कर्मचारियों ने अप्रैल से जून का वेतन न मिलने पर आक्रोश जताया। कहा कि कर्मचारियों के सामने घोर आर्थिक संकट पैदा हो गया है। कहा कि लॉकडाउन के समय भी ईमानदारी से ड्यूटी की लेकिन इसके एवज में उन्हें वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि निगम प्रबंधन द्वारा उनकी सेवा समाप्त किए जाने की भी सिफारिश की जा रही है, जो न्याय संगत नहीं है। बैठक में चेतावनी दी गई कि उन्हें शीघ्र वेतन नहीं मिला और हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बाद में कर्मचारियों ने सरकार और निगम प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में दीपक अधिकारी, चन्द्र बल्लभ जोशी, आकाश सागर, बद्री दत्त, माधव लाल, दीपक शर्मा, फरियाद, प्रेम सिंह, माधवानंद, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, जगत सिंह सामंत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी