रोडवेज कर्मचारियों ने मागों का निस्तारण न होने पर 28 से कार्य बहिष्कार का किया एलान

रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन दिए जाने समेत 22 सूत्रीय मागों को लेकर 28 से कार्यबहिष्कार का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:07 AM (IST)
रोडवेज कर्मचारियों ने मागों का निस्तारण न होने पर 28 से कार्य बहिष्कार का किया एलान
रोडवेज कर्मचारियों ने मागों का निस्तारण न होने पर 28 से कार्य बहिष्कार का किया एलान

टनकपुर, जेएनएन : रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने विगत चार माह का वेतन दिए जाने समेत 22 सूत्रीय मागों को लेकर परिवहन निगम टनकपुर के मंडलीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। मांगों का निस्तारण न होने पर कर्मचारियों ने 28 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार करने का एलान किया।

बुधवार को यूनियन क्षेत्रीय मंत्री नीरज सिंह के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में यूनियन ने वेतन शीघ्र दिए जाने, कोविड-19 को देखते हुए चालक-परिचालक को एक दिन पूर्व फोन से सूचित करने, आइ कार्ड शीघ्र उपलब्ध कराए जाने, ड्यूटी स्लिप कार्यालय के कंप्यूटर से काटे जाने, ई टिकटिंग मशीन उपलब्ध कराए जाने, लखनऊ, कानपुर, ग्वालियर रूट पर वाहन शीघ्र चलाए जाने, वैष्णो देवी जम्मू, सुनोली बार्डर, प्रयागराज में बस सेवा शीघ्र चलाने, वाहनों का समय सारिणी के अनुसार ही संचालन कराने, लोहाघाट में स्थायी फोरमैन की नियुक्ति करने, रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मियों का बकाया भुगतान शीघ्र कराए जाने, विशेष श्रेणी कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची बनाए जाने समेत 22 मागे गिनाई हैं। यूनियन ने कहा कि अगर 27 अक्टूबर तक कोई कार्रवाई न नहीं की गई तो कर्मचारी अनिश्चतकालीन कार्यबहिष्कार शुरू कर देंगे।

chat bot
आपका साथी