रोडवेज संविदा कर्मचारियों ने मानदेय देने की मांग को किया प्रदर्शन

रोडवेज स्टेशन परिसर में संविदा चालकों व परिचालकों ने अनुबंध पत्र भरवाने व तीन माह का वेतन न मिलने को लेकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 05:42 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 06:16 AM (IST)
रोडवेज संविदा कर्मचारियों ने मानदेय देने की मांग को किया प्रदर्शन
रोडवेज संविदा कर्मचारियों ने मानदेय देने की मांग को किया प्रदर्शन

लोहाघाट, जेएनएन : रोडवेज स्टेशन परिसर में संविदा चालकों व परिचालकों ने अनुबंध पत्र भरवाने व तीन माह का मानदेय न मिलने को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अनुबंध भरने का फरमान वापस लेने के साथ ही शीघ्र तीन माह का मानदेय देने की मांग कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन के जिलाध्यक्ष जगदीश जोशी के नेतृत्व में एकत्रित हुए कर्मचारियों का कहना था कि रोडवेज संविदा कर्मियों के अनुबंध पत्र के नवीनीकरण का विरोध का मामला कोर्ट में चला गया है। फैसला आने के बाद ही अग्रिम रणनीति तय की जाएगी। कहा रोडवेज प्रबंधन ने मार्च में कोरोना काल में ड्यूटी करने के बाद भी तीन माह का मानदेय नहीं दिया है। जिससे कर्मचारियों को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। कहा रोडवेज प्रबंधन उनके साथ अन्याय कर रहा है। यदि समय से मानदेय नहीं दिया गया तो कर्मचारी आदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान विक्रम सिंह, ललित मोहन जोशी, अमर जोशी, पूरन सिंह, प्रकाश चंद्र जोशी, मदन सिंह कुंवर, गोपाल गिरि, गिरीश, उमेद सिंह, तेज सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी