सवारी न मिलने से दिनभर स्टेशन में खड़ी रहीं रोडवेज की बसें

गुरुवार को यात्रियों के अभाव में लोहाघाट चम्पावत से एक भी बस गंतव्य को रवाना नहीं की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 06:15 AM (IST)
सवारी न मिलने से दिनभर स्टेशन में खड़ी रहीं रोडवेज की बसें
सवारी न मिलने से दिनभर स्टेशन में खड़ी रहीं रोडवेज की बसें

चम्पावत/लोहाघाट, जेएनएन : गुरुवार को यात्रियों के अभाव में लोहाघाट से एक भी बस गंतव्य को रवाना नहीं हो सकी। दिन भर बसें स्टेशन में यात्रियों के इंतजार में खड़ी रहीं, शाम को इन बसों को लोहाघाट डिपो में लाकर खड़ा कर दिया गया। पहले दिन हल्द्वानी के लिए दो और नैनीताल के लिए एक यात्री मिला लेकिन संख्या कम होने के कारण उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। चम्पावत स्टेशन में भी कोई यात्री नैनीताल और हल्द्वानी जाने के लिए स्टेशन नहीं पहुंचा जिसके कारण विभाग ने वहां बस नहीं भेजी।

लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन बंद हो गया था। कयास लगाए जा रहे थे कि परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों के साथ निगम को राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बस सेवा शुरू करने के राज्य सरकार के निर्णय के बाद गुरुवार को लोहाघाट डिपो ने हल्द्वानी और नैनीताल के लिए एक-एक बस को तैयार कर लोहाघाट स्टेशन में भेज दिया था। हल्द्वानी के लिए दो और नैनीताल के लिए सिर्फ एक यात्री ही मिल पाया। संख्या पर्याप्त न होने के कारण बाद में इन्हें लौटा दिया गया। स्टेशन प्रभारी भुवन आर्या ने बताया कि विभाग के प्राप्त निर्देश के बाद नैनीताल और हल्द्वानी के लिए एक-एक बस का संचालन शुरू कर दिया गया है। नैनीताल के लिए सुबह नौ बजे और हल्द्वानी के लिए सुबह 11 बजे का समय रखा गया है। उन्होंने बताया कि यात्री को यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना है। बताया कि गुरुवार को पहले दिन एक भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। चालक रमेश मुरारी और परिचालक चन्द्रेश्वर साह ने बताया कि विभाग की ओर से सुरक्षा के लिए फेस कवर व सैनिटाइजर आदि दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी