अखंड पाठ के साथ रीठा साहिब का तीन दिवसीय जोड़ मेले का समापन

विश्व प्रसिद्ध रीठा साहिब गुरुद्वारे में आयोजित तीन दिवसीय जोड़ मेले का समापन हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:30 PM (IST)
अखंड पाठ के साथ रीठा साहिब का तीन दिवसीय जोड़ मेले का समापन
अखंड पाठ के साथ रीठा साहिब का तीन दिवसीय जोड़ मेले का समापन

लोहाघाट, जेएनएन : मीठे रीठे के चमत्कार केलिए विश्व प्रसिद्ध रीठा साहिब गुरुद्वारे में आयोजित तीन दिवसीय सालाना जोड़ मेले का समापन हो गया है। अंतिम दिन देश विदेश से आए सिख श्रद्धालुओं ने लधिया और रतिया नदी के संगम पर डुबकी लगाकर गुरुद्वारे में अरदास की।

शरद पूर्णिमा के दिन सुबह से ही गुरुद्वारे के दीवान हाल में अखंड पाठ शुरू हो गया। कार सेवकों को बाबा श्याम सिंह ने सरोफा भेंट किया। श्रद्धालुओं ने लधिया व रतिया के संगम पर डुबकी लगाई और गुरुद्वारे में मत्था टेका। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, करनाल, अमृतसर, नानकमत्ता, खटीमा, सितारगंज समेत देश के विभिन्न हिस्सों व अमेरिका कनाड़ा आदि देशों बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री यहां पहुंचे हुए थे। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बंदोबस्त किए गए थे। मेला शांति पूर्वक संपन्न होने पर प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने कारसेवा में जुटे सभी लोगों का आभार जताया। मेला संपन्न होने के बाद तीर्थ यात्रियों का घरों को लौटना शुरु हो गया है। अंतिम दिन सुबह से लेकर देर शाम तक अखंड लंगर चलता भी चला। मेले में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया तथा गुरुद्वारे में मत्था टेककर मन्नतें मांगी। श्रद्धालुओं को मीठा रीठा प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी