रीड्स संस्था ने किया कन्याओं का सम्मान

चम्पावत जिले में संचालित रीड्स संस्था की चाइल्ड लाइन टीम ने सोमवार को छतार वार्ड में कन्याओं का सम्मान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:46 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:46 PM (IST)
रीड्स संस्था ने किया कन्याओं का सम्मान
रीड्स संस्था ने किया कन्याओं का सम्मान

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिले में संचालित रीड्स संस्था की चाइल्ड लाइन टीम ने सोमवार को छतार वार्ड के पूल्ड आवास में कन्याओं का सम्मान किया। इस दौरान कन्याओं के अभिभावकों को बाल अधिकारो के प्रति जागरूक भी किया गया। टीम की कोआर्डिनेटर संतोषी ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे बड़ा जघन्य अपराध कुछ नहीं है। उन्होंने लोगों से बेटा-बेटी को समान शिक्षा और अधिकार देने की अपील की। उन्होंने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 की कार्य प्रणाली से भी अवगत कराया। जानकी राणा ने कहा कि टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बच्चों से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान पाया जा सकता है। सदस्यों ने लोगों को कोविड-19 के प्रति भी आगाह किया। इस मौके पर सीमा देवी, ललिता बोहरा, पूजा लोहनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी