सीता हरण तक की लीला का हुआ नेपथ्य वाचन

लोहाघाट नगर की रामलीला के छठे दिन सीता हरण तक की लीला का नेपथ्य वाचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:13 PM (IST)
सीता हरण तक की लीला का हुआ नेपथ्य वाचन
सीता हरण तक की लीला का हुआ नेपथ्य वाचन

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : नगर की रामलीला के छठे दिन सीता हरण तक की लीला का नेपथ्य वाचन किया गया। कोरोना के कारण इस बार रामलीला का सजीव मंचन नहीं किया जा रहा है। पर्दे के पीछे से सिर्फ लीला का वाचन और स्तुति की जा रही है। गुरुवार देर शाम समिति जुड़े लोगों ने भागवान राम की स्तुति के साथ लीला का शुभारंभ किया। समिति अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि परम्परा का निर्वहन करने के लिए प्रतिदिन राम स्तुति के बाद राम कथा का वाचन किया जा रहा है । शिक्षक नरेश राय ने लीला का वाचन किया। इस दौरान आंनद पुजारी, गोविंद वर्मा, मनोज शाह, कैलाश बगौली, संजय फत्र्याल,जीवन कलौनी, जीवन गहतोड़ी, मुकेश साह, ईश्वरी लाल साह, जगदीश जोशी, दीपक सुतेड़ी, क्षितिज जुकरिया आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी