बारिश में भी धरने पर डटे रहे प्रदर्शनकारी

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : स्थानीय सीएचसी में चिकित्सकों की कमी को लेकर प्रदर्शनकारी रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 12 Aug 2018 11:08 PM (IST)
बारिश में भी धरने पर डटे रहे प्रदर्शनकारी
बारिश में भी धरने पर डटे रहे प्रदर्शनकारी

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : स्थानीय सीएचसी में चिकित्सकों की कमी को लेकर प्रदर्शनकारी रविवार को भारी बारिश के बीच भी धरने पर डटे रहे। लोगों ने कहा कि सात दिन बीतने के बाद भी किसी जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने अस्पातल में आने की जहमत नहीं समझी।

रविवार को भारी बारिश के बीच छाता लेकर धरना स्थल पर बैठे लोगों का कहना था कि जब तक अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती व व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया जाएगा। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सीएचसी में लंबे समय से बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र सहायक, एक्स-रे तकनीशियन के पद रिक्त पडे़ है। लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को हायर सेंटर दौड़ लगानी पड़ रही है। जिसमें जनता का धन और समय की बर्बाद हो रहा है। तीन ब्लाकों को एकमात्र अस्पताल चिकित्सकों की कमी को झेल रहा है। जिसके चलते गरीब जनता को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान विपिन गोरखा, अमित कुमार,जमन राम, शंकर राम, जय राम, कमल राम, गौरी देवी, ममता देवी, रमेश राम, सौरभ गोरखा आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी