सीएमओ के आश्वासन के बाद काम पर लौटे कर्मचारी

संवाद सहयोगी लोहाघाट स्थानीय सीएचसी में कार्यरत कर्मचारियों को बीते तीन माह से वेतन न मिलने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 11:24 PM (IST)
सीएमओ के आश्वासन के बाद काम पर लौटे कर्मचारी
सीएमओ के आश्वासन के बाद काम पर लौटे कर्मचारी

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : स्थानीय सीएचसी में कार्यरत कर्मचारियों को बीते तीन माह से वेतन न मिलने को लेकर कर्मचारी विगत तीन दिन से कार्य बहिष्कार कर रहे थे। चौथे दिन सीएमओ के आश्वासन के बाद काम पर लौट आए। गुरुवार को सीएमओ आरपी खंडूरी ने कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मंजीत सिंह व नवीन चंद्र को पंद्रह दिनों के आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए। कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा जुलाई तक वेतन नहीं दिया गया तो दुबारा कार्य बहिष्कार किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। जिसके बाद कर्मचारी सीएमओ के आश्वासन के बाद काम पर लौट आए। इस दौरान डॉ.एमएम रखोलिया, डॉ. रवींद्र बोहरा, डॉ. चित्रलेखा, मुकुल राय, किरन जोशी, रंजना, बबीता, प्रमोद कुमार, एलडी जोशी, बीएस फत्र्याल, संदीप वर्मा सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी