विद्यार्थियों ने फूंका कुलपति का पुतला

संवाद सहयोगी, चम्पावत : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएससी छात्र-छात्राओं ने तृतीय सेमेस्टर मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jun 2018 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 11:11 AM (IST)
विद्यार्थियों ने फूंका कुलपति का पुतला
विद्यार्थियों ने फूंका कुलपति का पुतला

संवाद सहयोगी, चम्पावत : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएससी छात्र-छात्राओं ने तृतीय सेमेस्टर में रसायन विज्ञान में नंबर कम आने पर आरटीआइ में उत्तर पुस्तिकाओं की कार्बन कॉपी मांगी। जिसमें उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने में कई परीक्षक द्वारा की गई कई त्रुटियां सामने आई हैं। जिसके विरोध में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में कुलपति का पुतला दहन किया तथा इस संबंध में कुलपति को संबोधित एक ज्ञापन कॉलेज की प्रधानाचार्य को सौंपा।

छात्र-छात्राओं ने कुलपति को ज्ञापन भेज परीक्षक द्वारा की गई त्रुटियों के बारे में अवगत कराया गया है। उनका कहना है परीक्षक द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने में सही उत्तर को भी गलत किया है, उत्तरपुस्तिका जांचने में अति शीघ्रता की गई है, कई प्रश्नों का मूल्यांकन भी नहीं किया गया है, जल्दी में अंकों का योग भी गलत किया गया है, सही उत्तर होने के बाद भी अंक नहीं दिए गए हैं तथा बहुत कम अंक दिए गए हैं। उनका कहना है उत्तर पुस्तिका एक ही परीक्षक द्वारा जांचने के बाद भी अलग-अलग विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका का भिन्न-भिन्न तरीके से मूल्यांकन किया गया है। छात्रों द्वारा आरटीआइ में कुछ की छात्र-छात्राओं की उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति मांगी गई थी। इन त्रुटियों को देखते हुए इंकार नहीं किया जा सकता कि अन्य छात्र-छात्राओं के साथ भी अनियमितता हुई होगी। गलत मूल्यांकन के चलते 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की भी कंपार्टमेंट आई है। छात्र-छात्राओं ने कुल पति का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त करते हुए उत्तरपुस्तिकाओं का पुन: मूल्यांकन करने की मांग की है। साथ ही इस प्रकार के परीक्षकों द्वारा भी मूल्यांकन न कराने की मांग की है ताकि किसी और के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। ज्ञापन देने वालों में मेघा जोशी, ममता, अनीता बोहरा, विवेक पनेरु, योगेश सिंह, अंकित कुमार, रोहित पांडेय, सृष्टि, कैलाश आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी