मृतका के भाई को बयान के लिए काशीपुर ले गई पुलिस

संवाद सहयोगी चम्पावत बीते 31 मार्च को आग से जलकर नवविवाहिता की मृत्यु के मामले में बयान के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 06:31 PM (IST)
मृतका के भाई को बयान के लिए काशीपुर ले गई पुलिस
मृतका के भाई को बयान के लिए काशीपुर ले गई पुलिस

संवाद सहयोगी, चम्पावत : बीते 31 मार्च को आग से जलकर नवविवाहिता की मृत्यु के मामले में बयान के लिए शुक्रवार को पुलिस मृतका के भाई को काशीपुर ले गई। इधर घर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों से तमाम जानकारी हासिल की।

चम्पावत के तल्ली मादली निवासी निवासी देवकी नंदन जोशी की पुत्री रितु पंगरिया 22 मार्च को काशीपुर में खाना बनाने के दौरान रसोई में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई थी। उपचार के दौरान 31 मार्च को उसकी मौत हो गई थी। रितु के मायकेवालों ने आरोप लगाया था कि पति और अन्य रिश्तेदारों ने दहेज के खातिर जलाकर उसे मौत के घाट उतारा है। उन्होंने काशीपुर कोतवाली में रितु के पति संजय पंगरिया और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। शुक्रवार को काशीपुर के एसआई विरेंद्र कुमार देवकीनंदन जोशी के घर पहुंचे। एसआई ने पीड़ित भाई पिता और अन्य लोगों से जानकारी हासिल की। साथ ही रितु के मेडिकल प्रपत्र भी मागे। बाद में रितु का भाई पुलिस टीम के साथ काशीपुर रवाना हो गया था। काशीपुर में सीओ मनोज ठाकुर उनके बयान दर्ज कराएंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी