स्लोप प्रोटेक्शन वायर मैट में लगी आग की पुलिस ने शुरू की जांच

आलवेदर रोड पर स्लोप प्रोटेक्शन वायर मैट में आग लगने मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 06:28 PM (IST)
स्लोप प्रोटेक्शन वायर मैट में लगी आग की पुलिस ने शुरू की जांच
स्लोप प्रोटेक्शन वायर मैट में लगी आग की पुलिस ने शुरू की जांच

जागरण संवाददाता, चम्पावत : आलवेदर रोड पर स्वाला स्कूल व अस्पताल को बचाने के लिए किए स्लोप प्रोटेक्शन वायर मैट में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कंपनी प्रबंधन ने सोमवार देर शाम कोतवाली में तहरीर दी थी।

बता दें टनकपुर से पिथौरागढ़ के बीच बन रही आलवेदर रोड के द्वितीय पैकेज में कार्य कर रही शिवालया कंपनी अपना कार्य पूर्ण कर चुकी है। छुटपुट सुंदरीकरण कार्य कर रही है, लेकिन क्षेत्र के कुछ लोगों को शायद कंपनी काम रास नहीं आ रहा है। कंपनी को दोहरा नुकसान झेलना पड़ रहा है। स्वाला स्कूल व अस्पताल के बीच पहाड़ी पर कंपनी ने बारिश से पूर्व स्लोप प्रोटेक्शन वायर मैट का कार्य पूरा कर लिया था, लेकिन बारिश में स्लाइड होने से वह प्रोटेक्शन कार्य पूरी तरह से बेकार हो गया। इसके बाद कंपनी ने फिर से पहाड़ी पर स्लोप प्रोटेक्शन वायर मैट का कार्य किया, लेकिन अराजकत्तवों ने वायरमैट में आग लगा दी। शिवालया कंपनी के प्रोजेक्ट हेड सुरेंद्र राणा ने सोमवार देर शाम मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कंपनी प्रबंधन की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगा। मालूम हो कि इससे पूर्व भी लाखों रुपये की साइट से सीमेंट, सरिया, बैट्री, पत्थर, सेल्फ अल्टीनेटर, यूटिलिटी पाइप आदि सामान चोरी कर कंपनी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया था।

chat bot
आपका साथी