स्वाला के पास खाई में गिरे विक्षिप्त युवक को पुलिस ने सकुशल बचाया

स्वाला के पास करीब 150 गहरी खाई में गिरे युवक को पुलिस ने सुरक्षित निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:28 PM (IST)
स्वाला के पास खाई में गिरे विक्षिप्त युवक को पुलिस ने सकुशल बचाया
स्वाला के पास खाई में गिरे विक्षिप्त युवक को पुलिस ने सकुशल बचाया

जासं, चम्पावत : पुलिस ने टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास करीब 150 गहरी खाई में गिरे विक्षिप्त युवक को रेस्क्यू कर सकुशल बचाया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को चल्थी चौकी में किसी ने सूचना दी कि स्वाला में अपना होटल के पास 150 गहरी खाई में एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति गिर गया है। जिसे काफी चोट लगी है। सूचना मिलने पर चल्थी चौकी प्रभारी एसआइ हेमंत सिंह कठैत टीम के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए निकल गए। घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो युवक खाई में गिरा हुआ था। टीम ने स्थानीय व्यक्तियों व आपदा उपकरणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घटनास्थल के पास दुर्गम पहाड़ी स्थल होने के कारण सड़क के नीचे मौजूद कलमठ के रास्ते सावधानी पूर्वक गहरी खाई में प्रवेश किया गया तथा उक्त घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर व रस्सियों की मदद से मुख्य सड़क मार्ग तक सुरक्षित लिफ्ट कर ऊपर लगाया गया। घायल की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हुए। जो अपना नाम-पता नहीं बता पा रहा था, परन्तु स्वयं को नेपाल का निवासी बता रहा था। घायल व्यक्ति का मौके पर किये गए शारीरिक निरीक्षण में दोनों पांव में गंभीर चोट लगी है। जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति कुछ दिन पूर्व ही विक्षिप्त अवस्था में उक्त स्थान के आसपास घूमता हुआ दिखाई दिया है। सम्भवत: रात के अंधेरे में वह विक्षिप्त हालत में खाई में गिर गया होगा। पुलिस टीम में कांस्टेबल चामू सिंह, मोहन मर्तोलिया, अरुण राणा व मनोज धामी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी