त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस लोगों को कर रही जागरूक, बांट रही मास्क

त्योहारों को देखते हुए पुलिस यातायात नियमों का पालन करने के साथ जागरूक करने में जुटी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 05:12 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 05:12 PM (IST)
त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस लोगों को कर रही जागरूक, बांट रही मास्क
त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस लोगों को कर रही जागरूक, बांट रही मास्क

जेएनएन, चम्पावत/लोहाघाट : त्योहारों को देखते हुए पुलिस यातायात नियमों का पालन करने के साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है। साथ ही कोरोना से बचाव को पुलिस द्वारा निश्शुल्क मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं।

एसपी के निर्देश पर जनपद में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा लगातार चलान की कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को कोतवाल धीरेंद्र कुमार के निर्देश पर एसआइ पिंकी धामी ने भैरवा तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक वाहन स्वामियों के चालान काटे। उन्होंने कोरोना को देखते हुए बगैर मास्क के आवाजाही करने वालों के चालान काटने के साथ निश्शुल्क मास्क भी दिए। साथ ही चेतावनी दी कि बगैर मास्क के बाजार में न जाएं। शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें। वहीं लोहाघाट थानाध्यक्ष मनीष खत्री के दिशा निर्देशन में एसआइ देवेंद्र सिंह मेहता के नेतृत्व में नगर के विभिन्न मार्गो में चलाए गए अभियान के दौरान लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक किया गया। जितना हो सके उतना कम लोगों के संपर्क में आएं। प्रत्येक घटे के भीतर अपने हाथों को सैनिटाइज करने, घर से निकलते समय मास्क आवश्यक पहने, भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से परहेज करने की अपील की। बाराकोट टैक्सी स्टेंड और चम्पावत मोटर मार्ग पर वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। नियमों का उल्लंघन करने वाले पचास वाहन चालकों के चालान कर 15 हजार रुपये का राजस्व वसूला। इस दौरान पुलिस टीम में एसआइ देवेंद्र मनराल, हरीया प्रसाद आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी