सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने डबल हेलमेट पहन लोगों को किया जागरूक

शनिवार से शुरू हुए 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोहाघाट चम्पावत में पुलिस ने डबल हेलमेट पहन लोगों को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 06:17 AM (IST)
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने डबल हेलमेट पहन लोगों को किया जागरूक
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने डबल हेलमेट पहन लोगों को किया जागरूक

चम्पावत/लोहाघाट, जेएनएन : शनिवार से शुरू हुए 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोहाघाट, चम्पावत व टनकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा बाइक सवारों को डबल हेलमेट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। चम्पावत पुलिस लाइन में शुरू हुई रैली का शुभारंभ एसपी लोकेश्वर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली पुलिस लाइन से मुख्य बाजार, छतार, कलक्ट्रेट, भैरवा तिराहे से होते हुए वापस पुलिस लाइन पर समाप्त हुई। इस दौरान पुलिस जवानों ने डबल हेलमेट पहन कर लोगों को जागरूक किया। जिसे देख कई बाइक सवार स्वयं भी रैली के साथ हो चले। एसपी सिंह ने बताया कि 17 जनवरी तक चलने वाले इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अलग-अलग कार्य कराएं जाएंगे। जिससे लोगों में यातायात नियमों की जानकारी हो सकें और वह सुरक्षित सफर कर सकें। इस अवसर पर सीओ ध्यान सिंह, आरआइ भगवत सिंह राणा, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी, एसआइ हरीश प्रसाद, ज्योति प्रकाश समेत कई कर्मचारी शामिल रहे। वहीं लोहाघाट थाना क्षेत्र में प्रभारी थानाध्यक्ष हेमंत कठैत के नेतृत्व में मीना बाजार चौक से नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली निकाली। खेतीखान चौराहे, पिथौरागढ़ रोड, पुल्ला स्टेंड, चांदमारी, जयंती भवन के पास आमजन को एकत्रित कर सड़क दुर्घटनाओं से बचने के प्रति जागरूक और दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर सफर करने बारे में बताया गया है। पुलिस आमजन को ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर उनके विरुद्ध की जाने वाली कानूनी कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान पुलिस, टै्रफिक, अग्निशमन के दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी