पेयजल संकट को लेकर गरजे गल्लागांव के लोग

बाराकोट विकास खंड के गल्लागांव के ग्रामीणों ने बुधवार को पेयजल संकट को लेकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:20 PM (IST)
पेयजल संकट को लेकर गरजे गल्लागांव के लोग
पेयजल संकट को लेकर गरजे गल्लागांव के लोग

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : बाराकोट विकास खंड के गल्लागांव के ग्रामीणों ने बुधवार को पेयजल संकट को लेकर प्रदर्शन किया। जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने डीएम को ज्ञापन भेजा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के नेतृत्व में गांव के सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल स्त्रोत में पर्याप्त पानी होने के बावजूद स्थानीय लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। गांव में एक दिन छोड़कर पानी आ रहा है। कभी कभी तो लंबे समय तक नलों में पानी की बूंद नहीं टपकती है। जिसके चलते ग्रामीणों को प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी लाकर दिनचर्या चलानी पड़ती है। ग्रामीणों ने शीघ्र पेयजल समस्या का समाधान न होने पर आदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में कल्याण सिंह बोहरा, भुवन सिंह, नवीन कुमार, शोभा देवी, दीपा, नीमा बोहरा, मीना देवी, ममता, दीपा, आशा बोहरा, महेश चन्द्र, भावना कालाकोटी, सोनाली बोहरा, आशा देवी, प्रहलाद राम, संजय कुमार, कृष्ण राम, रीमा देवी, सरिता आदि मौजूद रहे। जल संस्थान के अभियंता भुवन भट्ट ने बताया मामला संज्ञान में आया है। शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा। ======= कोविड का दूसरा टीका लगाने की व्यवस्था की मांग

पिथौरागढ़: धारचूला तहसील में मार्ग बंद होने से अलग-थलग पड़ी चौदास घाटी के ग्रामीणों ने कोरोना का दूसरा टीका लगाने के लिए तिथि घोषित करने की मांग की है। इस संबंध में सोसा गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खुशाल गर्खाल और सुरेंद्र कुमार ने बुधवार को जिला मुख्यालय आकर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एचसी पंत से भेंट कर स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पहला टीका लग चुका है और दूसरा टीका लगाने की तिथि बीत चुकी है। चौदास घाटी का मार्ग बंद होने से ग्रामीण टीका लगाने धारचूला नहीं आ सके । ग्रामीणों ने सीएमओ से चौदास घाटी में दूसरा टीका लगाने की व्यवस्था की मांग की। सीएमओ ने क्षेत्र में दूसरा टीका लगाने के लिए व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी