शारदा घाट पर लोग सफाई कार्य में जुटे, पालिका प्रशासन ने भी चलाया अभियान

बारिश थमने के बाद शारदा घाट किनारे रह लोगों ने सफाई अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:30 PM (IST)
शारदा घाट पर लोग सफाई कार्य में जुटे, पालिका प्रशासन ने भी चलाया अभियान
शारदा घाट पर लोग सफाई कार्य में जुटे, पालिका प्रशासन ने भी चलाया अभियान

संस, टनकपुर : उफनाई शारदा नदी ने शारदा घाट किनारे बसे वार्ड नंबर एक में जमकर तबाई मचाई। लोगों को प्रशासन ने घरों से निकालकर अन्यत्र शिफ्ट किया। बारिश थमी और नदी का पानी कम हुआ तो बुधवार को लोग अपने-अपने घरों व दुकानों में पहुंचे। किसी घर में तीन तो किसी में पांच-पांच फीट तक गाद जमी हुई थी। किसी ने मजदूर लगाकर तो किसी ने स्वयं ही घरों की सफाई में जुट गए और गाद निकालकर रोड पर फेंकी। वहीं पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा की अगुवाई में पालिका कर्मियों ने जेसीबी मशीनें लगाकर शारदा घाट क्षेत्र व आसपास जमी गाद को हटाने का कार्य शुरू कराया। वहीं परिवार के कई लोग अभी भी राहत शिविरों में रूके रहे। ======= 2013 की आपदा का भी शारदा ने तोड़ दिया रिकार्ड

टनकपुर : विगत तीन दिन हुई बारिश ने तो 2013 में आई आपदा का भी रिकार्ड तोड़ दिया। 2013 में आई आपदा में शारदा नदी का जलस्तर जहां 5.44 लाख क्यूसेक पहुंचा था वहीं मंगलवार को शारदा का जलस्तर 5.47 लाख क्यूसेक पहुंचा था। यह अब तक सबसे अधिक का रिकार्ड है। बुधवार को पानी कम होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ======= नदी में फंसे तीन लोगों को एसएसबी जवानों ने निकाला

धारचूला : काली नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी में फंसे तीन लोगों को एसएसबी जवानों ने बचाया। नेपाल को जाने वाले झूला पुल के निकट अचानक काली नदी का जल गोशाला तक पहुंच गया। गोशाला तक पानी पहुंचने से राधिका गब्र्याल, मनीष और अंजना गब्र्याल नदी में फंस गए। धारचूला में तैनात एसएसबी की सी समवाय के जवानों ने तत्काल बचाव कार्य करते हुए तीनों को नदी के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला।

chat bot
आपका साथी