ग्राम प्रधानों ने उठाई पंचायती राज एक्ट में बदलाव करने की मांग

संवाद सहयोगी लोहाघाट ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक इकाई ने मंगलवार को पंचायतीराज एक्ट में द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 10:59 PM (IST)
ग्राम प्रधानों ने उठाई पंचायती राज एक्ट में बदलाव करने की मांग
ग्राम प्रधानों ने उठाई पंचायती राज एक्ट में बदलाव करने की मांग

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक इकाई ने मंगलवार को पंचायतीराज एक्ट में दो से अधिक बच्चे वालों को त्रिस्तरीय चुनाव में अयोग्य घोषित करने का जमकर विरोध किया। सरकार से शीघ्र वापस लेने की मांग की। डाक बगला मार्ग में मदन कलौनी के नेतृत्व में एकत्रित हुए ग्राम प्रधानों का कहना था कि उत्तराखंड सरकार ने पंचायतीराज एक्ट में किए संशोधन में त्रिस्तरीय चुनाव में प्रत्याशी के दो बच्चों की सीमा का बिल पास कर दिया है जो गलत है। एक्ट पास करने में सरकार ने कोई समय सीमा भी तय नहीं की। कहा सरकार जब भी एक्ट लागू करे तो ग्राम पंचायत, विधान सभा, लोक सभा, राज्य सभा में एक साथ लागू करे। शीघ्र फैसले पर बदलाव लेने की मांग की है ऐसा न होने पर कोर्ट की शरण लेने की बात कही है। इस दौरान सुभाष विश्वकर्मा, संजय सिंह, चंद्रशेखर, कलौनी, पुष्पा देवी, राजेंद्र, मुकेश सिंह, पार्वती देवी, जानकी देवी सहित दर्जनों ग्राम प्रधान शामिल रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी