टनकपुर अस्पताल में भी लगेगा आक्सीजन जनरेशन प्लांट

जिला अस्पताल के बाद अब संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में भी आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:17 PM (IST)
टनकपुर अस्पताल में भी लगेगा आक्सीजन जनरेशन प्लांट
टनकपुर अस्पताल में भी लगेगा आक्सीजन जनरेशन प्लांट

संवाद सहयोगी, टनकपुर : जिला अस्पताल के बाद अब संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में भी पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जाएगा। प्लांट की क्षमता 500 एलपीएम होगी। अस्पताल में ही ऑक्सीजन उपलब्ध होने के बाद मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। वर्तमान में हल्द्वानी और रुद्रपुर से ऑक्सीजन सिलिंडर मंगाए जाते हैं। कभी कभार आपूर्ति न होने पर मरीजों को हायर सेंटर भेजना पड़ता है। ऑक्सीजन के अभाव में कई मरीजों की जान भी चले जाती है। प्लांट लगने के बाद इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

सीएमओ डा. आरपी खंडूरी ने बताया कि हाईट्स संस्था को प्लांट लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग सिविल वर्क करेगी। इसके लिए अस्पताल में 125 केवी का जनरेटर लगाया जाएगा। पर्याप्त बिजली के लिए थ्री फेस लाइन बिछाई जाएगी। सिविल वर्क पूरा होने के बाद प्लांट स्थापित किया जाएगा। बताया कि 15 अगस्त तक इस काम को पूरा किया जाना है। आक्सीजन की उपलब्धता के बाद गंभीर रोगियों एवं दुर्घटना में घायल लोगों का उपचार अस्पताल में ही हो सकेगा। सीएमओ ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो बच्चों के इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में अलग से बैड बनाए जाएंगे। दूसरी लहर में भी ट्रामा सेंटर में कोविड मरीजों का उपचार किया गया था। अस्पताल के पीएमएस डा. एचएस ह्यांकी ने बताया कि आक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए पहले ही जगह चिन्हित कर ली गई थी। दो से तीन दिन के भीतर प्लांट स्थापित करने के लिए जरूरी कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। ======== डीएम ने किया कोविड टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण

चम्पावत : जिलाधिकारी विनीत तोमर ने शुक्रवार को पुल्ला अस्पताल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिगालीचौड़ तथा राजकीय इंटर कॉलेज रौंशाल में चल रहे कोरोना टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण में बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने केंद्रों में टीकाकरण के लिए आए लोगों से बातचीत भी की। कहा कि टीकाकरण कर घर लौटने के बाद वे अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए भेंजे। कहा कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है। इससे डरने और घबराने की कोई बात नहीं है। डीएम ने टीकाकरण केंद्र पर कार्यरत कार्मिकों को मास्क पहनकर टीकाकरण करने और लोगों को भी मास्क लगाने के लिए कहने, शारीरिक दूरी का पालन करवाने के निर्देश दिए। बाद में जिलाधिकारी ने न्याय पंचायत रौंशाल में

जनसमस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी