कोविड ड्यूटी में तैनात जिला अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन की मांग को किया प्रदर्शन

चम्पावत जिला अस्पताल में कोविड ड्यूटी कर रहे आउटसोर्स एजेंसी कार्मिकों ने वेतन की मांग को प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:24 PM (IST)
कोविड ड्यूटी में तैनात जिला अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन की मांग को किया प्रदर्शन
कोविड ड्यूटी में तैनात जिला अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन की मांग को किया प्रदर्शन

चम्पावत, जेएनएन : जिला अस्पताल में कोविड ड्यूटी कर रहे आउटसोर्स एजेंसी कार्मिकों को विगत चार माह से वेतन न मिलने पर कर्मचारियों ने गुरुवार का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्मिकों ने कहा कि उनकी तैनाती एवीएसएम के तहत इसी वर्ष अप्रैल माह में स्टाफ नर्स के पद पर हुई थी। अस्पताल में कार्य करने के साथ ही वे कोविड 19 की सैंपलिंग में भी अपना सहयोग दे रही हैं। जोखिम का काम करने के बाद भी उन्हें चार माह से वेतन नहीं दिया गया है। नियुक्ति के समय उन्हें एवीएसएम के माध्यम से ही वेतन देने की बात कही गई थी। अब एवीएसएम संस्था की ओर से उनका वेतन जिला अस्पताल से दिए जाने की बात कही जा रही है। कर्मचारियों ने शीघ्र कार्रवाई कर वेतन देने की मांग की है। इस दौरान प्रदीप टम्टा, मीनाक्षी जोशी, तनुजा साह, जीवंती आर्या, शिवानी तडागी, जगदीश जोशी, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे। ========== पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पीएम व सीएम को भेजे पोस्टकार्ड चम्पावत, जेएनएन : पुरानी पेंशन बाहली को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का अभियान जारी है। मोर्चा के पदाधिकारी विभिन्न विभागों में जाकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों से पोस्टकार्ड लिखवाकर उनहें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भिजवा रहे हैं। इसी के तहत गुरुवार को मोर्चा के पदाधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग व खंड विकास कार्यालय में पोस्टकार्ड अभियान चलाया। मोर्चा जिलाध्यक्ष इंदुवर जोशी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने सुरक्षित भविष्य के लिए पुरानी पेंशन को बेहद जरूरी बताया। इस दौरान मोर्चा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह छतोला, महिला उपाध्यक्ष मेनका वर्मा, संगठन मंत्री विनोद गहतोडी, आकाक्षा, वीडीओ भुवन पाडेय, इंजीनियर अंकुर सिंह, तनुजा देव, उमेश, प्रकाश, पंकज बोहरा, अतुल पाडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी