तड़ीगांव से रावलगांव मार्ग के डामरीकरण के कार्य में देरी पर भड़का आक्रोश

बाराकोट ब्लाक के तड़ीगांव से रावलगांव मोटर मार्ग में डामरीकरण के कार्य में देरी को लेकर लोगों में आक्रोश है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:06 AM (IST)
तड़ीगांव से रावलगांव मार्ग के डामरीकरण के कार्य में देरी पर भड़का आक्रोश
तड़ीगांव से रावलगांव मार्ग के डामरीकरण के कार्य में देरी पर भड़का आक्रोश

लोहाघाट, जेएनएन : बाराकोट ब्लाक के तड़ीगांव से रावलगांव मोटर मार्ग में डामरीकरण के कार्य में देरी को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र कार्य शुरू नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। लोगों ने कहा कि मोटर मार्ग सेदर्जनों गावों को सड़क सुविधा का लाभ देने के लिए मोटर मार्ग को स्वीकृति मिली थी, लेकिन कार्यदायी संस्था ने लोहाश्री तोक से रावलगांव तक सड़क में रोडे़ बिछाकर छोड़ दिया। जिससे दोपहिया वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। कार्यदायी संस्था ने कहीं दीवार अधूरी छोड़ी है तो कही स्क्रबर आधे अधूरे। ग्रामीण दीपक सिंह, गोपाल सिंह, कैलाश चंद्र, प्रकाश सिंह, धनेश्वर सिंह, जगदीश चंद्र, मोहन सिंह, हरीश सिंह आदि लोगों ने लोनिवि से शीघ्र सड़क में डामरीकरण का कार्य शुरू करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर विभाग के जेई चंद्र शेखर मुरारी का कहना है कि सड़क का निर्माण कार्य जारी है। पहले चरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। शीघ्र दूसरे चरण में डामरीकरण का कार्य किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी