अमित, सुमन, हिमांशु, वीरेंद्र, सीमा ने मारी बाजी

बाराकोट विकास खंड के जीआइसी बापरू के खेल मैदान में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद स्पर्धाओं का समापन हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:34 PM (IST)
अमित, सुमन, हिमांशु, वीरेंद्र, सीमा ने मारी बाजी
अमित, सुमन, हिमांशु, वीरेंद्र, सीमा ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : बाराकोट विकास खंड के जीआइसी बापरू के खेल मैदान में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। बालक वर्ग की लंबी कूद में अमित सिंह, कमल सिंह, रवि मेहता, बालिका वर्ग में सुमन मेहता, मनीषा बिष्ट, प्रिया फत्र्याल पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। गोला क्षेपण बालक वर्ग में हिमांशु, आनंद फत्र्याल, रवि शंकर, बालिका वर्ग में मानसी, मीना कुमारी, कुसुम बोहरा, चक्का क्षेपण में हिमांशु, ऋषभ, आशु पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को ग्राम प्रधान नारायण सिंह फत्र्याल ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश गौतम ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन राजेंद्र गड़कोटी ने किया। निर्णायक की भूमिका नरेंद्र राम, नीरज वर्मा, हरीश जोशी, जगदीश सिंह अधिकारी, आशा राय, पूनम ने निभाई। रौशाल के रामलीला मैदान में चल रही न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग की 1500 मीटर की दौड़ में वीरेंद्र सिंह, पीयूष, भुवन सिंह, बालिका वर्ग में सीमा बोहरा, ममता, लक्ष्मी पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अव्वल रहे प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष चंचला देवी ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य शंकर राम ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान बसंत बल्लभ, भट्ट, प्रदीप ढेक आदि मौजूद रहे। ======= चम्पावत में कमल ने जीती 1600 मीटर दौड़

चम्पावत : सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत नेहरू युवा केंद्र की ओर से बुधवार को गोरलचौड़ मैदान में ओपन पुरुष वर्ग की 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया। मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में कमल सामंत प्रथम, पंकज बोहरा द्वितीय तथा नितिन गहतोड़ी तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अव्वल स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने किया। इस अवसर जिला नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी आशीष पाल, खेल विभाग के हरीश जोशी, चंद्र शेखर ओली, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुनील दत्त जोशी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी