एनएसएस इकाई ने लोहाघाट महाविद्यालय में लगाया रक्तदान शिविर, 24 यूनिट रक्त एकत्र

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:26 PM (IST)
एनएसएस इकाई ने लोहाघाट महाविद्यालय में लगाया रक्तदान शिविर, 24 यूनिट रक्त एकत्र
एनएसएस इकाई ने लोहाघाट महाविद्यालय में लगाया रक्तदान शिविर, 24 यूनिट रक्त एकत्र

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अस्पातल से पहुंची टीम ने 24 यूनिट रक्त एकत्र किया। प्राचार्य डा. संगीता गुप्ता की देखरेख में आयोजित शिविर में जिला अस्पातल के चिकित्सक डा. आर भटनागर के नेतृत्व में लैब टेक्नीशियन उमेश सिंह बसेड़ा, अनीता, हेम बहुगुणा, हरीश पांडेय, नीरज, दीपा गिरी ने 24 यूनिट रक्त एकत्रित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. रुचिर जोशी ने सभी सहयोगियों का आभार जताया। आइटीबीपी के कमांडेंट बसंत कुमार नोगल के दिशा निर्देशन में सात हिमवीर जवानों एवं महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय स्टाफ ने रक्तदान किया। इस दौरान एड्स दिवस के अवसर पर कालेज परिसर में सफाई अभियान चलाकर कूडे़ का निस्तारण भी किया गया। रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान डा. सुमन पांडेय, डा. अर्चना त्रिपाठी, डा. प्रकाश लखेड़ा, डा. भगत राम लोहिया, आइटीबीपी के निरीक्षक दीपक खत्री, संदीप तोमर, सौरभ दीक्षित, उदय सिंह, विकास साह, धीरज बोहरा, अमर प्रकाश, विकास चौधरी आदि मौजूद रहे। ========== अस्पताल में भर्ती मरीजों की मदद के लिए आगे आई घनश्याम ओली सोसाइटीपिथौरागढ़ : जिले की अग्रणी समाजसेवी संस्था घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी अस्पताल में भर्ती मरीजों की मदद के लिए अनूठी पहल की है। संस्था की ओर से जिला व महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की मदद के लिए पहली बार वेल विशर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत जरू रतमंद मरीजों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

सोसाइटी के सदस्यों ने जिला अस्पताल व महिला अस्पताल पहुंचकर इसकी शुरुआत की। इस दौरान मरीजों को हालचाल जानकर उनकी परेशानी पूछी और जरू रमंद मरीजों को कंबल, बेड सीट आदि उनकी जरू रत से जुड़ी सामग्री उन्हें उपलब्ध कराई गई। संस्था अध्यक्ष अजय ओली ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ मिलकर उनका हाल जानना और उनके दुखों को बांटना है। साथ ही संस्था की ओर से चार-चार कंबल, बेड शीट, तकिए आदि अन्य जरू री सामान भी ऐसे लोगों के लिए तैयार किया गया है, जिनका कोई नहीं है या उन्हें मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। बीते रोज संस्था की ओर से मुनस्यारी से आए एक बच्चे को भी दो हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई। संस्था के अभियान से जुड़ते हुए साइकोलाजिस्ट रोहिनी खर्कवाल ने भी ऐसे मरीजों व परिवारों को निश्शुल्क काउंसलिंग देकर अपना योगदान देने की बात कही। अभियान में संस्था की पूजा भट्ट, प्रेमा सुतेड़ी आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी