नक्शा पास कराए बिना भवन निर्माण करवा रहे नौ लोगों को नोटिस

राजस्व विभाग की टीम ने बनबसा में नौ लोगों को अवैध निर्माण कार्य करने पर नोटिस थमाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:46 PM (IST)
नक्शा पास कराए बिना भवन निर्माण करवा रहे नौ लोगों को नोटिस
नक्शा पास कराए बिना भवन निर्माण करवा रहे नौ लोगों को नोटिस

बनबसा, जेएनएन : एसडीएम हिमाशु कफल्टिया के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण करने और बिना प्राधिकरण से नक्शा पास कराए भवन निर्माण करने वाले नौ लोगों को नोटिस दिया है। नायब तहसीलदार पिंकी आर्या की अगुवाई में शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने नोटिस थमाए। नायब तहसीलदार ने बताया कि सरकारी भूमि व प्राधिकरण से नक्शा पास करे बगैर निर्माण कार्य कर रहे लोगों को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को कई बार समझाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका जा रहा था। राजस्व विभाग ने निमार्ण कार्य कर रहे तीन लोगों का कार्य भी रोक दिया है। इस मौके पर उप राजस्व निरीक्षक अमर सिंह मंगला भी मौजूद रहे। ======== राजस्व विभाग ने लोहाघाट में हटाया अवैध अतिक्रमण

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : प्रशासन ने नगर के चम्पावत रोड स्थित गैस गोदाम के समीप सरकारी भूमि में अतिक्रमण करने वाले दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने एक अतिक्रमण को मौके पर तोड़ दिया। दूसरे व्यक्ति को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया है। नायब तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि नगर के गैस गोदाम के पास दो लोग सरकारी भूमि में देवदार बनी के समीप अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर रहे थे। अतिक्रमण की सूचना के बाद मौके में पहुंचे राजस्व विभाग की टीम ने मौके में जाकर निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार ने बताया कि एक व्यक्ति ने लोहे के खंभे गाडे़ थे। उसे हटा दिया गया है। दूसरे व्यक्ति को शीघ्र अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है। टीम में आंनद पूरी, राजस्व उप निरीक्षक राकेश चंद्र पंगरिया, बीरेंद्र शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी