उप प्रधान विशन दत्त मुरारी के प्रयासों से वैक्सीन की एक भी डोज नहीं हुई बर्बाद

उप प्रधान विशन दत्त मुरारी के प्रयासों से वैक्सीन की एक भी डोज बर्बाद नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:17 PM (IST)
उप प्रधान विशन दत्त मुरारी के प्रयासों से वैक्सीन की एक भी डोज नहीं हुई बर्बाद
उप प्रधान विशन दत्त मुरारी के प्रयासों से वैक्सीन की एक भी डोज नहीं हुई बर्बाद

संवाद सहयोगी, चम्पावत : कोरोना के नियंत्रण के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जहां व्यापक टीकाकरण अभियान चला रहे हैं, वहीं कई जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जो अपने क्षेत्र के हर व्यक्ति को टीका लगाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। लोहाघाट नगर के समीप ग्राम पंचायत मोत्यूराज के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व उपप्रधान विशन दत्त मुरारी भी अपने क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र की सारी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे अपने विशुग क्षेत्र के हर नागरिक का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य लेकर चले हैं। घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन केंद्र लाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

पूर्व में 45 से अधिक आय वर्ग के लिए चला टीकाकरण अभियान हो या फिर वर्तमान में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कन्या स्कूल कलचौडृा में चल रहा शिविर। वे स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ तन्मयता से कार्य कर रहे हैं। सुबह आठ बजे खुद टीकाकरण केंद्र को खोलकर उसकी साफ सफाई करना हो या फिर टीकाकरण के लाभार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था। सभी कार्यो को वे अकेले करते हैं। सेशन साइट कर्णकरायत के सुपरवाइजर डा. सतीश पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ लाभार्थियों के पंजीकरण में भी विशन दत्त मुरारी मदद कर रहे हैं। वे बीस गांव विशुंग के लोगों को फोन कर टीकाकरण केंद्र में बुलाते हैं। बताया कि उनके प्रयासों से आज तक सेशन साइड में वैक्सीन की कोई डोज बर्बाद नहीं हुई है। बताया कि सेशन साइड में अब तक दोनों आयु वर्ग के तीन हजार से अधिक लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। वैक्सीनेटर देवकी जोशी, डाटा एंट्री का कार्य कर रहे दीपक चंद्र जोशी व कीर्ति चन्द्र ओली, सीएचसी लोहाघाट के अधीक्षक डा. जुनैद कमर, खण्ड विकास अधिकारी लोहाघाट महेश चंद्र परगांई, कोविड ब्लॉक नोडल अधिकारी डा. रिषभ जोशी, सीएचओ संध्या राणा आदि ने मुरारी द्वारा आपदा के समय की जा रही जनसेवा की सराहना की है।

chat bot
आपका साथी