शारदा नदी के अप स्ट्रीम में सीमाकन की नहीं मिली अनुमति

टनकपुर शारदा नदी के अप स्ट्रीम से इस बार खनन कार्य नहीं होगा। डीएफओ ने सीमांकन की परमिशन नहीं दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:44 PM (IST)
शारदा नदी के अप स्ट्रीम में सीमाकन की नहीं मिली अनुमति
शारदा नदी के अप स्ट्रीम में सीमाकन की नहीं मिली अनुमति

टनकपुर, जेएनएन : टनकपुर शारदा नदी के अप स्ट्रीम से इस बार खनन कार्य नहीं होगा। डीएफओ ने खनन के लिए सीमांकन करने की अनुमति नहीं दी है। शासन से इस बार डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में 283 घन मीटर व अप स्ट्रीम क्षेत्र में 101 घन मीटर खनन के लिए स्वीकृति मिली थी। विभाग द्वारा पूर्व में ही डाउन स्ट्रीम में सीमाकन पूरी कर खनन करने की अनुमति दे दी थी। वहीं अप स्ट्रीम में 101 घन मीटर खनन निकासी के लिए अभी तक सीमांकन की अनुमति नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार इस बार विभाग अप स्ट्रीम से खनन निकासी करवाने के मूढ़ में नहीं है। इससे खनन स्वामियों में असंतोष पनप रहा है। खनन प्रभारी हरीश पाल ने बताया कि विभाग द्वारा खनन करने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जबकि भारत-नेपाल में बनने वाली नहर निर्माण कार्य के लिए अलग से काटा लगा दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद इस काटे से खनन संबंधी कार्य शुरू कर नहर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 200 वाहनों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी