महामारी को रोकने में पहले से ज्यादा सतर्कता जरूरी : सांसद

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अचानक चम्पावत पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने अधिकारियों संग बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:46 PM (IST)
महामारी को रोकने में पहले से ज्यादा सतर्कता जरूरी : सांसद
महामारी को रोकने में पहले से ज्यादा सतर्कता जरूरी : सांसद

जागरण संवाददाता, चम्पावत : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अचानक चम्पावत पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने जिला सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कोविड रोकथाम के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने के लिए हमें पहले से भी ज्यादा सतर्कता रखने की जरूरत है। टम्टा ने दिन-रात जुटे अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि सरकार व प्रशासन प्रत्येक व्यक्ति की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सैंपलिंग बढ़ाने व गाव स्तर पर आशा को पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवा, ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सांसद टम्टा ने कहा कि जरूरत है कि सभी अपनी सुरक्षा कर लोगों की सुरक्षा करें। उन्होंने विकास भवन स्थित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया किया और निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में आने वाली प्रत्येक कॉल अटेंड होनी चाहिए और तत्काल संबंधित को फॉरवर्ड की जाए एवं संबंधित की समस्या का समाधान त्वरित किया जाय। कॉल करने वाला व्यक्ति बहुत उम्मीदों के साथ कंट्रोल रूम में कॉल करता है इसलिए उसकी अधिक से अधिक मदद की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग काटेक्ट ट्रेसिंग सुदृढ़ रूप से संचालित रखे। लोगों को मास्क लगाए जाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन पर भी जोर देने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक पूरन फत्र्याल, डीएम विनीत तोमर, एडीएम टीएस मर्तोलिया, सीडीओ आरएस रावत, सीएमओ डा. आरपी खंडूरी, डीडीओ संतोष पंत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी