विधायक कैलाश गहतोड़ी ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन, कहा- सड़क निर्माण में नहीं जाएगी किसी की भूमि व मकान

नेपाल में बन रहे सूखा बंदरगाह को जोड़ने के लिए रोड निर्माण को लेकर विधायक ने ग्रामीणों को आश्वसत किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:06 AM (IST)
विधायक कैलाश गहतोड़ी ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन, कहा- सड़क निर्माण में नहीं जाएगी किसी की भूमि व मकान
विधायक कैलाश गहतोड़ी ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन, कहा- सड़क निर्माण में नहीं जाएगी किसी की भूमि व मकान

बनबसा, जेएनएन : नेपाल में बन रहे सूखा बंदरगाह (ड्राईपोर्ट) को जोड़ने के लिए जगबूढ़ा पुल से प्रस्तावित फोरलेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर गुदमी ग्राम में चल रहे विवाद के चलते गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने राजस्व व सर्वेयर टीम के साथ प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को उनकी समस्या का समाधान दिलाने का आश्वासन दिया।

गुदमी ग्राम सभा में पहुंचे विधायक गहतोड़ी ने गुदमी के लाटाखल्ला और भैंसाझाला ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने विधायक से नेपाल के कंचन भोज में नेपाल सरकार द्वारा बनाए जा रहे सूखा बंदरगाह (ड्राईपोर्ट) को जोड़ने के लिए भारत से बन रही सड़क को ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले भैंसाझाला और लाटाखल्ला ग्रामीण क्षेत्र से नहीं बनाए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क बनने से उनकी 40 हेक्टेयर उपजाऊ भूमि और मकान उसकी जद में आ रहे हैं। ग्रामीणों ने पुराने सर्वे के आधार पर सड़क बनाने की मांग की। इससे ग्रामीणों को भी नुकसान नहीं होगा और सड़क भी बन जाएगी। विधायक ने मौके पर मौजूद एसडीएम हिमांशु कफल्टिया से सड़क का नक्शा भी देखा। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को अनदेखा नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी ग्रामीण की भूमि और भवन का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, मंडल अध्यक्ष संदीप पाठक, दीपक रजवार, जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी, विधायक प्रतिनिधि महेश मुरारी, जय चंद समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। ===== एसडीएम ने भी किया प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण

बनबसा : गुदमी ग्राम सभा में सड़क निर्माण को लेकर चल रहे विवाद के बाद बुधवार शाम को एसडीएम ने भी प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान भारत-नेपाल सीमा पीलर संख्या एक तक का भी निरीक्षण किया। एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनके हकों की अनदेखी नहीं की जाएगी। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि वह अपने स्तर से उच्चाधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजेंगे। जिससे ग्रामीणों का किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हो। इस अवसर पर तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। =========== तहसील में आधार कार्ड केंद्र का विधायक ने किया शुभारंभ

संवाद सहयोगी, टनकपुर : तहसील परिसर में गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने आधार कार्ड केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। अब लोगों को आधार कार्ड बनाने व उसको सुधारने में आ रही परेशानी से निजात मिलेगी। साथ ही उन्होंने तहसील कक्ष में एक लाइब्रेरी का भी शुभारंभ किया। जिसमें सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले हर वर्ग के लोगों के लिए किताबें उपलब्ध कराई गई है। तहसील परिसर में कैंटीन का भी संचालन किया गया। इससे पूर्व विधायक ने ग्राम छीनीगोठ में डेयरी का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि गाव में डेयरी खुलने से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इस अवसर पर एसडीएम हिमाशु कफल्टिया, तहसीलदार खुशबू पाडेय, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, हरीश भट्ट, दीपक पाठक, हर्षवर्धन सिंह रावत, हरीश हैशियत, विद्या जुकरिया, मन्नु गहतोड़ी आदि मौजूद रहे। ========= विधायक ने श्यामलाताल में रखी ग्रोथ सेंटर की नींव

संवाद सहयोगी, चम्पावत : श्यामलाताल में ग्रोथ सेंटर की नींव रख दी गई। गुरुवार को विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सेंटर का शिलान्यास करते हुए इसे क्षेत्र के काश्तकारों के लिए मील का पत्थर बताया। कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं सेंटर के माध्यम से अपने उत्पादित माल को आसानी से बेच सकती हैं।

सीडीओ आरएस रावत ने कहा कि ग्रोथ सेंटर काश्तकारों की मदद करने के साथ उन्हें प्रोत्साहित भी करेगा। यहां पैदा होने वाले अनाज और अन्य उत्पादों की पैकेजिंग कर उन्हें बाजार दिलवाने के भी प्रयास किए जाएंगे। सेंटर में फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, एडीवी विम्मी जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, लोनिवि के ईई एमसी पांडेय, एमपीएस बिष्ट, सीबीओ वीएस जंगपांगी, चाय बोर्ड के प्रबंधक डेसमंड, मत्स्य प्रभारी संजीव कुमार, बीडीओ केके पांडेय, सिलाड़ के ग्राम प्रधान जीवन चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी