अधूरे बाढ़ सुरक्षा कार्यो पर विधायक ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, चम्पावत : पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश से कई गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jul 2019 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jul 2019 06:34 AM (IST)
अधूरे बाढ़ सुरक्षा कार्यो पर विधायक ने जताई नाराजगी
अधूरे बाढ़ सुरक्षा कार्यो पर विधायक ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, चम्पावत : पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश से कई गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया, लेकिन अभी तक बाढ़ सुरक्षा के कार्यो को पूरा न होने पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सिंचाई विभाग अधिकारियों की फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बोरागोठ, थ्वालखेड़ा, खेतखेड़ा, चंदनी व छीनीगोठ में खतरा बना हुआ है। इस संबंध में उन्होंने आपदा प्रबंधन व सिंचाई विभाग को तल्ख स्वर में बाढ़ राहत कार्य जल्द कराने के निर्देश दिए।

विकास भवन सभागार में गुरुवार को विधायक गहतोड़ी विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने एक-एक कर सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की। आयुर्वेद अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मचारियों के बीच हो रही नोकझोंक पर विधायक ने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. उमेश चंद्र पाठक से नाराजगी जाहिर की और कार्यशैली में सुधार लाने को कहा। विधायक ने स्कूलों की स्थिति सुधारने, स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती करने के लिए मुख्यालय के संपर्क में रहने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित व जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक सत्यनारायण को आदेश दिए। वहीं क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक करने के लिए जल संस्थान के पेंच कसें। विधायक गहतोड़ी ने कहा कि जिले में अधिकारियों की टीम अच्छी है। अधिकारी ईमानदारी से कार्य करें। पब्लिक के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करें। जनसेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। अधिकारी कार्य को बोझ समझकर नहीं अपना दायित्व समझकर कार्य करें। जिससे जनता को इसका लाभ मिल सके। बैठक में एडीएम टीएस मर्तोलिया, पीडी एचजी भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदत्त जोशी, डीडीओ एसके पंत समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी