शारदा नदी में 15 दिसंबर से शुरू होगा खनन कार्य

शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में इस सीजन का खनन कार्य 15 दिसंबर से शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:15 PM (IST)
शारदा नदी में 15 दिसंबर से शुरू होगा खनन कार्य
शारदा नदी में 15 दिसंबर से शुरू होगा खनन कार्य

संवाद सहयोगी, टनकपुर : शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में इस सीजन का खनन कार्य 15 दिसंबर से शुरू होगा। खनन को लेकर वन विभाग द्वारा इन दिनों सीमांकन का कार्य किया जा रहा है। विभाग 10 दिसंबर तक सीमांकन का कार्य पूरा कर लेगा। वन विकास निगम ने इस बार पहले चरण में डेढ़ लाख घन मीटर निकासी का लक्ष्य रखा है।

वन विभाग के रेंजर सुनील शर्मा ने बताया कि इन दिनों डाउन स्ट्रीम में खनन के लिए सीमाकन का कार्य किया जा रहा है। जिसे 10 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। वन विकास निगम के खनन अधिकारी हरीश पाल के अनुसार सीमांकन पूरा होने के बाद 15 दिसंबर से खनन निकासी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में डेढ़ लाख घन मीटर निकासी की जाएगी। देहरादून से जल एवं मृदा आयोग की टीम द्वारा सर्वे करने के बाद निकासी की मात्रा बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष चार लाख 21 हजार घन मीटर की निकासी कर 18 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया था। इधर एक दिन पूर्व हुई शक्तिमान यूनियन और क्रशर स्वामियों की बैठक में आरबीएम के रेट भी तय कर दिए गए हैं। शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष आनंद सिंह महर ने बताया कि क्रशर स्वामियों ने आरबीएम 62 व पत्थर 63 रुपये प्रति क्विंटल लेने पर सहमति जताई है। खनन स्वामी अमजद हुसैन, विशाल सिंह, अमित सिंह, अमन सिंह, दीपक सिंह बिट्ठल, अशोक मुरारी, कादिर अली ने बताया कि पिछले दो वर्षो में कोरोना महामारी के दौरान खनन कार्य नियमित व सुचारू न होने से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार खनन कार्य सुचारू चलेगा जिससे खनन कारोबारियों के सामने पैदा हुआ आर्थिक संकट समाप्त होगा।

chat bot
आपका साथी