आशीष व ललिता रहे मैराथन दौड़ के चैंपियन

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:00 PM (IST)
आशीष व ललिता रहे मैराथन दौड़ के चैंपियन
आशीष व ललिता रहे मैराथन दौड़ के चैंपियन

संवाद सहयोगी, चम्पावत : अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन, खेल तथा युवा कल्याण विभाग की ओर से पुरुष एवं महिलाओं की ओपन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ को राज्य के पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने भाजपा नेताओं के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्रतिभागियों के जज्बे की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दीं।

ललुवापानी तिराहे से शुरू हुई 10 किमी मैराथन दौड़ के ओपन वर्ग में 49 पुरुष तथा महिलाओं की पांच किमी दौड़ में 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में आशीष सिंह बिष्ट पहले, चेतन बोहरा दूसरे, नितिन चौथे, दीपक सिंह पांचवें तथा सूरज महर छठे स्थान पर रहे। महिलाओं में पहला स्थान ललिता बिष्ट ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर शिवानी बिष्ट, तीसरे स्थान पर ममता महर, चौथे स्थान पर मानसी भंडारी, पांचवे स्थान पर ज्योति खर्कवाल व छठे स्थान पर निर्मला रहीं। मुख्य अतिथि श्याम नारायण पाडेय, मोहन सिंह अधिकारी, जिला खेल अधिकारी आरएस धामी ने स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों कों को ट्रैक सूट देकर पुरस्कृत किया। हरी झंडी दिखाने वालों में काबीना मंत्री के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर पांडेय, श्याम नारायण पाडेय पूर्व चेयरमैन प्रकाश तिवारी भी शामिल रहे। इस मौके पर सीएमओ डा.आरपी खंडूरी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हरीश जोशी, सहायक युवा कल्याण अधिकारी एनके जोशी, एसआइ सोनू बोहरा, कांस्टेबल बलवंत सिंह, पूरन सिंह, सुरजीत राणा आदि मौजूद रहे। शिक्षा विभाग के प्रदीप बोहरा, मुकेश वर्मा, अमित वर्मा, अनिल कुमार, कविता नेगी ने मैराथन के आयोजन में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह अधिकारी ने किया।

chat bot
आपका साथी