शिव मंदिर परिक्रमा के साथ लधौनधुरा मेला संपन्न

लोहाघाट के लधियाघाटी क्षेत्र के लधौनधुरा शिव मंदिर में सोमवार कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान शिव पार्वती और गणेश के डोले नेमंदिर की परिक्रमा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:21 PM (IST)
शिव मंदिर परिक्रमा के साथ लधौनधुरा मेला संपन्न
शिव मंदिर परिक्रमा के साथ लधौनधुरा मेला संपन्न

संस, लोहाघाट : लधियाघाटी क्षेत्र के लधौनधुरा शिव मंदिर में सोमवार कार्तिक पूर्णिमा पर भोर की पहली किरण निकलते ही शिव-पार्वती और गणेश के डोले ने मंदिर की परिक्रमा की। जिसमें विभिन्न गांवों के लोग शामिल हुए।

देर रात खरही शिव मंदिर से शिव, पार्वती व गणेश को डोले में सजाकर 10 किमी दूर खड़ी चढ़ाई पार कर लधौनधुरा शिव मंदिर तक ले जाया गया। रातभर मंदिर में झोड़ा, झुमटा व भजन कीर्तन हुए। भोर की पहली किरण निकलते ही डोले ने मंदिर की परिक्रमा की। बाद में लधौनधुरा मंदिर से डोला वैजगांव के लिए ले जाया गया। क्षेत्र के लोगों ने पूजा अर्चना कर खुशहाली और विश्व से कोरोना के खात्मे की कामना की। इस दौरान पं. बालादत्त्त शर्मा को मंदिर में वर्ष भर पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर का पुजारी नियुक्त किया गया। मंदिर के पुजारी शिव दत्त्त भट्ट ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। पंडित पानदेव शर्मा ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई।

यात्रा मार्ग में गोली बिरगुल के युवाओं ने भंडारे का आयोजन किया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। दो दिवसीय लधौनधूरा मेला शांति पूर्वक संपन्न हो गया। मेला समिति के लोगों ने सभी सहयोगियों का आभार जताया। इस दौरान मेला समिति अध्यक्ष सूरज बोहरा, लधौनधुरा मेला कमेटी अध्यक्ष कैलाश सिंह महराना,दीवान सिंह, मुकेश महराना, शिवराज सिंह, अशोक भट्ट,शिव दत्त्त भट्ट, रमेश शर्मा, दलीप सिंह, मदन सिंह, दुर्गानाथ, शिवराज बिष्ट, पूर्णानंद शर्मा, कुलदीप, अशोक बिष्ट, अमर सिंह, देवीदत्त्त, प्रकाश बोहरा, दीपक शर्मा, खुशाल सिंह, सोबन सिंह, कमल सिंह, बंटी महराना, पान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी