गड्ढों में तब्दील खेतीखान-तपनीपाल रोड, पैदल चलना भी दूभर

डामरीकरण न होने से खेतीखान-तपनीपाल सड़क बदहाल हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:08 PM (IST)
गड्ढों में तब्दील खेतीखान-तपनीपाल रोड, पैदल चलना भी दूभर
गड्ढों में तब्दील खेतीखान-तपनीपाल रोड, पैदल चलना भी दूभर

संवाद सहयोगी, चम्पावत : डामरीकरण न होने से खेतीखान-तपनीपाल सड़क बदहाल हो गई है। जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने इसके लिए विभागीय कार्य प्रणाली के साथ जन प्रतिनिधियों लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। आक्रोशित लोगों ने सड़क की हालत न सुधारे जाने पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार की चेतावनी दी है।

लोगों का कहना है कि छह किमी लंबी सड़क में कोई भी ऐसा हिस्सा नहीं है जहां सड़क चलने लायक हो। जगह-जगह बने गड्ढ़ों में अब बारिश का पानी भरने लगा है। इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। समाजिक कार्यकर्ता गोपाल मनराल, किशोर जुकरिया, दिनेश चंद्र आदि ने बताया कि सड़क बने 25 साल का समय बीत गया है। पांच साल पूर्व महज एक किलोमीटर तक डामरीकरण किया गया, लेकिन उसे आगे नहीं बढ़ाया गया। नालियां चोक होने से बारिश का पानी सड़क पर बह रहा है। बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से सड़क की दशा सुधारने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई भी जनता की बात सुनने को तैयार नहीं है। दीपक सिंह, प्रकाश सिंह, नरेंद्र सिंह, नरेश डिक्टिया, मनोज सिंह ने बताया कि बदहाल हो चुकी सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। बीमार लोगों एवं गर्भवती महिलाओं की जान को हमेशा खतरा बना रहता है। पिछले दिनों हुई बारिश से सड़क की हालत और अधिक खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव से पूर्व तक सड़क पर डामरीकरण नहीं किया गया तो खेतीखान और तपनीपाल समेत सड़क से लाभांवित आस-पास के अन्य गांवों के लोग विधान सभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। बताया कि सड़क की बदहाली का नुकसान तपनीपाल, बांजगांव, बटुलाबांज, सुजान गांव, डिक्टी, बुंगा कमलेख, लधौली, गुरौली आदि गांवों की जनता को झेलना पड़ रहा है। ========== खेतीखान-तपनीपाल की तीन किमी सड़क सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए 1.40 करोड़ रुपये का आगणन स्वीकृत के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा।

-एमसी पांडेय, ईई, लोनिवि चम्पावत

chat bot
आपका साथी